Rahul Gandhi on Adani| अडानी ने हिंदुस्तान की जनता की जेब से 12 हजार करोड़ निकाले... राहुल गांधी का बड़ा बयान

अडानी ने लोगों की जेब से 12 हजार करोड़ निकाले... दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी का बड़ा बयान, PM मोदी को भी घेरा

Rahul Gandhi Press Conference on Adani and PM Modi Regarding Coal Price Rises in India

Rahul Gandhi Press Conference on Adani and PM Modi Regarding Coal Price Rises in India

Rahul Gandhi Press Conference on Adani: देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी को कांग्रेस लगातार निशाने पर लिए हुए है। साथ ही अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा जा रहा है। वहीं अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से अडानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने दिल्ली में बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि अडानी ने हिंदुस्तान की जनता की जेब से 12 हजार करोड़ रुपए निकाले हैं। राहुल ने कहा कि, पहले हमने अडानी को लेकर 20 हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि यह पैसा किसका है और कहां से आया है। लेकिन अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें 12 हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा अब 32 हजार करोड़ हो गया है। राहुल ने कहा कि, आगे यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। क्योकि अडानी द्वारा हिंदुस्तान की जनता की जेब से लगातार चोरी की जा रही है।

दरअसल, राहुल देश में कोयले की कीमत बढ़ने के चलते बिजली महंगी होने की बात कर रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि, अडानी इंडोनेशिया से कोयला खरीदते हैं और जब वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है तो उसका दाम बढ़ जाता है। क्योंकि अडानी ने जब कोयले के दाम को बढ़ाया तो इसके बाद बिजली महंगी हो गई। हिंदुस्तान के नागरिकों को यह समझना है कि जब भी आप बल्ब, पंखे या किसी भी उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक स्विच को ऑन करते हैं तो उसका पैसा सीधा अडानी की जेब में चला जाता है। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान में बिजली का बिल जो बढ़ रहा है, उससे 12 हजार करोड़ रुपए सीधे अडानी की जेब में गए हैं। मतलब इस तरह से अडानी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपए सीधे हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाले हैं। बता दें कि, राहुल गांधी फाइनेंशियल टाइम्स (लंदन) अखबार में छपी स्टोरी के हवाले से अडानी और पीएम मोदी को निशाने पर ले रहे थे।

Rahul Gandhi Press Conference on Adani and PM Modi Regarding Coal Price Rises in India
 Rahul Gandhi Press Conference on Adani and PM Modi Regarding Coal Price Rises in India

 

हिंदुस्तान की मीडिया भी कुछ नहीं करती

राहुल गांधी ने कहा कि, अडानी इतना कुछ कर रहे हैं लेकिन रोचक बात है कि विदेशों में स्टोरी छपती है, लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती और न ही कोई स्टोरी करती है। अडानी को लेकर अलग-अलग देशों में पूछताछ हो रही है और लोग सवाल पूछ रहे हैं, जांच की जा रही है लेकिन हिंदुस्तान में कुछ नहीं हो रहा है... क्योंकि अडानी की रक्षा और मदद हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। हिन्दुस्तान के लोग जानते हैं कि अडानी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से कह रहा हूं कि आप सफाई दे दीजिए और जांच करवाइए, लेकिन वह सफाई देने को तैयार नहीं हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि, हिंदुस्तान में अडानी को 'ब्लैंक चेक' दिया गया है। देश में अडानी कुछ भी कर सकते हैं, कुछ भी चाहें वो खरीद सकते हैं और अपने कब्जे में ले सकते हैं। अडानी पर कोई जांच नहीं होगी। मैं सिर्फ एक सवाल पूछ रहा हूं- PM मोदी, अडानी मामले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं? शेयर बाजार में अडानी के हेरफेर वाले मामले में राहुल गांधी ने कहा कि, SEBI, मोदी सरकार से कहती है कि उन्हें अडानी मामले में दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं तो फिर फाइनेंशियल टाइम्स को दस्तावेज कैसे मिल रहे हैं? ये मामला पूरा साफ है। लेकिन कुछ नहीं किया जा रहा। राहुल ने कहा कि, ये पूरा मामला हिंदुस्तान की जनता से चोरी किए गए 32 हजार करोड़ रुपए का है। कोई भी 32 हजार करोड़ रुपए चोरी करेगा, उसकी जांच होगी। हमारी सरकार बनने पर हम इसकी जांच कराएंगे।

अगर शरद पवार प्रधानमंत्री होते और अडानी को बचाते तो...

जब राहुल गांधी से सवाल किया गया कि अडानी मुद्दे पर भारत गठबंधन एकजुट होने के बावजूद वह शरद पवार की अडानी से मुलाकात पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं। इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने शरद पवार से नहीं पूछा, वह प्रधानमंत्री नहीं हैं। शरद पवार बचाव नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मिस्टर मोदी हैं और इसीलिए मैंने मिस्टर मोदी से यह सवाल पूछा। अगर शरद पवार भारत के पीएम के रूप में बैठे होते और अडानी की रक्षा कर रहे होते, तो मैं शरद पवार से यह सवाल पूछ रहा होता।

बीजेपी ने पलटवार किया

राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने पलटवार किया है। उन्होने कहा कि, जनता याद रखेगी मोदी जी द्वारा दिया गया सीधा प्रत्यक्ष लाभ और राजीव गांधी का वह बयान कि वे 100 पैसे भेजते हैं तो 15 पैसा पहुंचता है... यह खीझ इस बात की है कि गरीब आदमी इसे(PM मोदी के कार्यों) याद रखेगा इस बेमतलब की बात को नहीं, राहुल गांधी को न कभी ज़मीनी सच्चाई समझ आई और न आ पाएगी।