राहुल गांधी बोले- जाति जनगणना कराएगी कांग्रेस; CWC बैठक में 4 घंटे चर्चा हुई, लिया एतिहासिक फैसला, बीजेपी पर डालेंगे दवाब
Rahul Gandhi on Caste Census Congress Working Committee Meeting Decision
Rahul Gandhi on Caste Census: दिल्ली में आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की अहम बैठक हुई। बैठक में जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। राहुल गांधी ने बताया कि, CWC बैठक में 4 घंटे तक जातिगत जनगणना पर चर्चा की गई है और इस दौरान बैठक में मौजूद सभी लोगों का जातिगत जनगणना पर समर्थन मिला। राहुल गांधी ने कहा कि, हमारे सभी मुख्यमंत्रियों ने एतिहासिक फैसला किया है कि वे अपने राज्य में जातिगत जनगणना को आगे बढ़ाएंगे। राहुल का कहना है कि, INDIA गठबंधन भी जातिगत जनगणना के समर्थन में है। एक- दो पार्टियों की विचारधारा भले ही अलग हो सकती है.
बीजेपी पर डालेंगे दवाब
राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस कार्य समिति (CWC) में हुए फैसले के अनुसार हम जातिगत जनगणना करवाएंगे लेकिन इसके साथ ही बीजेपी पर भी दवाब डालेंगे कि वह भी जातिगत जनगणना कराये। हम पूरे देश में जातिगत जनगणना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, अगर बीजेपी जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती है तो फिर उसे पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है।
भारत के भविष्य के लिए जाति जनगणना जरूरी
राहुल गांधी का कहना है कि, भारत के भविष्य के लिए जाति जनगणना जरूरी है। पूरे देश में जाति जनगणना के बाद विकास का नया अध्याय खुलेगा और हमने फैसला ले लिया है कि हम ये काम करके रहेंगे। कांग्रेस काम को पूरा करके ही छोड़ती है और याद रखिए जब हम अपना वादा करते हैं तो उसे तोड़ते नहीं हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना का पैमाना किसी जाति या धर्म को लेकर नहीं है बल्कि गरीबी को लेकर है, भारत के ओबीसी, भारत के दलित, आदिवासी और गरीब लोग इनके लिए ये काम किया जा रहा है.
आज दो भारत बन रहे
राहुल गांधी इस बीच भी अडानी मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने से नहीं चूके। राहुल ने कहा कि, आज दो भारत बन रहे हैं एक अडाणी वाला और दूसरा सबका। जातिगत जनगणना साफ दिखाएगा कि भारत में कितने और कौन लोग हैं, इसके साथ ही हम इकनॉमिक सर्वे कराएंगे जिससे हमें यह पता लग जाएगा कि कितने ऐसे लोग हैं जिनके हाथ में धन है। राहुल ने कहा कि शायद इसमें हमारी भी ग़लती है जो कि हमने पहले नहीं की लेकिन हम उसे पूरा करके दिखाएंगे...
बीजेपी के 10 में से एक सीएम ओबीसी वर्ग का
राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस के 4 में से 3 सीएम ओबीसी हैं। लेकिन बीजेपी के 10 में से एक सीएम ओबीसी वर्ग का है। उन्होने संसद में यह मुद्दा उठाया था कि देश को 90 सचिव चला रहे हैं जिनमें ओबीसी वर्ग क्जे मात्र 3 सचिव हैं यानि ये बजट का मात्र 5% ही कवर कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, पीएम मोदी इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं देते।