नाइट क्लब में किस लड़की के साथ हैं राहुल गांधी: BJP बातें करने लगी तो Congress ने जावड़ेकर से लेकर PM Modi और वाजपेयी तक कर डाला ये काम
Rahul Gandhi Night Club Viral Video
Rahul Gandhi Night Club Viral Video : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाइटक्लब वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर क्या वायरल हुआ, राजनीति में तरह-तरह की चर्चाएं चलने लगीं| बीजेपी तो इसकदर हमलावार हुई कि बस कुछ पूछो ही ना| लेकिन अब बीजेपी को जवाब देने के लिए कांग्रेस सामने आ गई है| राहुल गांधी का बचाव करते हुए कांग्रेस ने बीजेपी के नेताओं की न जाने कौन-कौनसी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है| कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के बचाव में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) व पीएम मोदी (PM Modi) और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) की पुरानी तस्वीरें सामने लाई है|
तस्वीरों में क्या है?
दरअसल, ये तस्वीरें इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने शेयर की हैं| पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की फोटो शेयर करते हुए श्रीनिवास ने लिखा काफी समय पहले भारत में... पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, दिवंगत श्री अटल बिहारी वाजपेयी को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की पत्नी के साथ पेय पदार्थ के साथ देखा गया था। उस समय इसपर कोई विवाद नहीं हुआ था। वो समय अलग था।
वहीं, श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने पीएम मोदी की पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (PM Modi And Nawaz Sharif Old Photo) के साथ की फोटो भी शेयर की। श्रीनिवास ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि काठमांडू के एक निजी दौरे पर शादी कार्यक्रम में जाना अपराध है, और बिन बुलाए पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाना कट्टर देशभक्ति है?
श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) यहीं नहीं रुके, उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर की भी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह एक शैंपेन की बोतल के साथा खुश दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस के युवा नेता श्रीनिवास ने जावड़ेकर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' पहचान कौन'?
राहुल गांधी नेपाल दौरे पर ....
बताया जाता है कि, राहुल गांधी इन दिनों नेपाल के निजी दौरे पर हैं और यह वीडियो वहीं के एक नाइटक्लब का है| वीडियो में राहुल गांधी के साथ एक लड़की भी दिख रही है| जिससे वह बातचीत भी करते देखे जाते हैं| बताया जाता है कि यह लड़की नेपाल में चीन की राजदूत हाउ यांकी है| फिलहाल यह लड़की जो भी हो, नाइटक्लब में इसके साथ नजर आने के बाद राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर जरुर आ गए हैं| बीजेपी के ट्विटर हैंडल्स और तमाम बीजेपी नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर तंज कसा गया है|
बीजेपी के एक नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं है| राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ? सवाल तो पूछे जाएंगे ? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का है|
बीजेपी नेता अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- हाउ यांकी (नेपाल में चीनी राजदूत) के साथ पार्टी कर चाचा नेहरू द्वारा चीन को दी गई जमीन वापस लाने की योजना बनाते हुए राहुल गांधी|
इधर, मेजर सुरेंद्र पुनिया ने राहुल गांधी के वीडियो पर लिखा- कांग्रेस को बताना होगा कि क्या राहुल गाँधी जी चीन की नेपाल में राजदूत Miss Hou Yanqi के साथ पार्टी कर रहे हैं ? वो अपनी निजी ज़िंदगी में कुछ भी करें पर अगर वो चीनी राजदूत के साथ हैं तो भारतीय नागरिक होने के नाते हमें मंज़ूर नहीं है!
यहां पढ़ें पूरी खबर- नाइटक्लब में राहुल गांधी का Video, BJP नेताओं ने कहीं ऐसी-ऐसी बातें