किसानों के लिए राहुल गांधी की बड़ी घोषणा; बोले- स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार देंगे MSP, यह कांग्रेस की पहली गारंटी है
Rahul Gandhi MSP Guarantee For Farmers Delhi Chalo March Protest
Rahul Gandhi Farmers Protest: एक तरफ किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में मोर्चा लगाने के लिए निकल चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है। राहुल गांधी ने कहा है कि, केंद्र में कांग्रेस/इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम किसानों के लिए स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP गारंटी कानून बना देंगे। यह कांग्रेस की पहली गारंटी है। यह सिर्फ किसानों के लिए हमारी शुरूआत है। राहुल ने बताया कि, हमारा मेनिफेस्टो अभी तैयार हो रहा है। जिसमें हमने किसानों और मजदूरों के लिए और कई काम करने सोच रखे हैं।
दरअसल, राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए थे। इसी बीच राहुल गांधी ने यह घोषणा की। साथ ही बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा। राहुल गांधी ने कहा कि देश में किसानों को जो मिलना चाहिए, वो उन्हें नहीं मिल रहा है। सरकार से जब वह अपनी मेहनत का फल मांग रहे हैं तो उनके ऊपर आंसू गैस के गोले दागे जे रहे हैं। उन्हें दिल्ली जाने से रोका जा रहा है।
राहुल ने कहा कि, बीजेपी सरकार सिर्फ एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा करती है लेकिन एमएस स्वामीनाथन की कही गई बात को लागू करने के लिए तैयार नहीं होती। स्वामीनाथन की अपनी अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि किसानों को वास्तव में एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाना चाहिए।
आज ऐतिहासिक दिन है
राहुल गांधी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर घोषणा करने के बाद ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया है। राहुल ने कहा कि, किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है. यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा. न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है.