राहुल गांधी ने संभल हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात, न्याय दिलाने का किया वादा

राहुल गांधी ने संभल हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात, न्याय दिलाने का किया वादा

Victims of Aambhal Violence

Victims of Aambhal Violence

संभल। Victims of Aambhal Violence: संभल हिंसा में मरने वाले लोगों के परिवार से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दिल्ली में बुलाकर मुलाकात की। दोनों ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। पीड़ित परिवार के लोगों से मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान किया गया और पीड़ितों ने अपनी आपबीती साझा की।

संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार की शाम मुलाकात हो गई। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। 

पिछले हफ्ते राहुल गांधी खुद संभल जाकर पीड़ितों से मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। इसके कारण दिल्ली से आते ही राहुल गांधी को रोक दिया गया था। 

काफी प्रयास के बाद राहुल गांधी को लौटना पड़ा था। तब भाजपा ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी पीड़ितों से मिलना ही नहीं चाहते हैं, वह केवल ड्रामा कर रहे हैं।

सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़की

गौरतलब है कि 24 नवंबर को संभल में मुगलकालीन मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारी सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए थे। हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए थे। 

हिंसा में गोली लगने से नईम, बिलाल, रुमान, अयान और कैफ की मौत हो गई थी। आज सुबह 11 बजे पीड़ित परिवार के लोग गाड़ी से दिल्ली गए थे। मुलाकात सोनिया गांधी के आवास पर हुई। 

कांग्रेस ने एक्स पर मुलाकात की फोटो पोस्ट की हैं। इसके साथ लिखा कि संभल में हुई घटना भाजपा की नफरती राजनीति का दुष्परिणाम है और यह शांतिपूर्ण समाज के लिए घातक है। हमें साथ मिलकर इस हिंसक और नफरती मानसिकता को मोहब्बत और भाईचारे से हराना होगा। हम सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं और उनको न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे। मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी, सचिन चौधरी और प्रदीप नरवाल भी मौजूद थे।

उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की तैयारी

हिंसा के बाद अब उपद्रवियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारियों के साथ ही चार्जशीट की तैयारी की जा रही है। अब तक जेल भेजे गए उपद्रव के आरोपियों के साथ ही उन सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, जिनकी पहचान कर ली गई है।  सर्च अभियान भी जारी रखने की बात पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है। सर्विलांस टीमें पूरी सक्रियता के साथ लगी हुई हैं।