राहुल गांधी ने दिल्ली में लोको पायलटों से मुलाकात की, जानी समस्याएं
- By Vinod --
- Saturday, 06 Jul, 2024
Rahul Gandhi met loco pilots in Delhi, learned about their problems
Rahul Gandhi met loco pilots in Delhi, learned about their problems- नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने करीब 50 लोको पायलटों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। विपक्ष ने राहुल गांधी की इस विजिट को लोको पायलटों एवं क्रू मेंबर की समस्या जानने की कोशिश करार देते हुए सोशल मीडिया में रेलवे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। उनके साथ 15-20 सुरक्षा स्टॉफ, करीब 8-10 कैमरामैन और एक महिला भी थीं, जो कैमरे का फोकस किस तरफ रखना है, राहुल गांधी जब बोल रहे थे तो कैमरे का एंगल किस तरफ रखना है, ये सब बता रही थीं। इसके अलावा करीब 10-12 कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ थे और 8-10 क्रू थे।
लेकिन लोकसभा में नेता विपक्ष द्वारा जिन क्रू को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, वो वहां के स्टाफ थे नहीं, सुनियोजित तरीके से ये क्रू और कुछ टिकट की जांज करने वाले टीटी बाहर से बुलाए गए थे। राहुल गांधी जब क्रू लॉबी में दाखिल हुए तो उनके साथ 8-10 कैमरामैन भी लॉबी में प्रवेश कर गए और वहां महिला डॉयरेक्टर की उपस्थिति में उनके बताए हुए निर्देशन में फिर राहुल गांधी की बातचीत का वीडियो शूट किया गया।
रेलवे बोला- राहुल गांधी ने जिन लोको पायलटों से मुलाकात की, वे कहीं और से लाए गए थे
वहीं दूसरी ओर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जिन क्रू सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन पर चर्चा की, वे उनके लॉबी से नहीं थे, बल्कि बाहर से आए हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज दोपहर करीब 12.45 बजे राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आए । उन्होंने हमारी क्रू लॉबी देखी। उनके साथ 7-8 कैमरामैन थे। उन्होंने हमारी क्रू लॉबी का दौरा किया और जांच की कि हम अपनी क्रू लॉबी कैसे बुक करते हैं। क्रू लॉबी से बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ लोगों से चर्चा की। वहां करीब 7-8 क्रू थे जो हमारी लॉबी से नहीं थे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे बाहर से आए थे। चूंकि उनके पास 7-8 कैमरामैन हैं, इसलिए वे उनका वीडियो बना रहे थे और रील बना रहे थे।’ बता दें, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस में पीडि़त परिवारों से मुलाकात करने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की थी ।