कुली का भेष, बाजू पर बिल्ला और सिर पर लदा सामान... जरा राहुल गांधी के इस अंदाज को देख लीजिए, लोग अमिताभ बच्चन के साथ शेयर कर रहे यह VIDEO
Rahul Gandhi Meet Coolies Anand Vihar Railway Station
Rahul Gandhi Meet Coolies: कभी किसान बनकर खेतों में काम तो कभी मोटर मार्केट में बाइक मैकेनिक और अब कुली... कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने अंदाज से लोगों को सकते में डाल रखा है। दरअसल, राहुल गांधी आज राजधानी दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हुए थे। जहां उन्होने कुलियों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी की कुलियों के साथ खुलकर बातचीत हुई। राहुल ने कुलियों से उनकी तकलीफ़ें जानी। कुलियों ने भी उनके काम के दौरान आने वाली सभी मुश्किलें राहुल को बताईं। राहुल कुलियों की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए भी दिखे। साथ ही राहुल गांधी खुद कुली भी बने।
कुली का भेष, बाजू पर बिल्ला और सिर पर लदा सामान...
राहुल गांधी ने कुली की ड्रेस पहनी हुई थी। बाजू पर बिल्ला था और सिर पर सामान लाद रखा था। राहुल गांधी एक ट्रॉली बैग सिर पर रखकर कुछ दूर तक चले और इसके बाद वो बैग कुलियों को पकड़ा दिया। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कुलियों का बड़ा हुजूम चल रहा था। राहुल गांधी के साथ होने पर कुलियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। सभी कुली राहुल के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए।
कांग्रेस ने कहा- कुली भाइयों के बीच जननायक
कुली बने राहुल गांधी को कांग्रेस ने जननायक बताया है। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा- जननायक राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है...
लोग अमिताभ बच्चन के साथ शेयर कर रहे VIDEO
इधर, राहुल गांधी को कुली बनता देख लोग भी हैरान हैं। लोग अमिताभ बच्चन की कुली फिल्म का एक VIDEO खूब शेयर कर रहे हैं। लोगों ने कहा- राहुल गांधी ने कुली के कपड़े पहनकर सिर पर सामान उठाया…देश बदल रहा है…. कुली भाइयों की एक आवाज़ पर राहुल गांधी उनके बीच आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच गए। एक जननायक ही सबके बोझ और तकलीफ को समझ सकता है। हालांकि, कई लोग इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की फिरकी लेते हुए भी दिख रहे हैं।
बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं कुली बने राहुल गांधी पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा कि, जो ‘राजा बाबू’ कुछ दिन पहले ट्रैक्टर पर ‘सोफा’ लगवा कर ‘किसान’ बने थे… कभी मकैनिक और कभी वैज्ञानिक बन जाते हैं आज ‘कुली’ बनकर फ़ोटो खिंचवा रहे हैं। जिस गांधी परिवार ने 75 साल भारत में राज किया हो… अगर वो तब भी जनता से कनेक्ट नहीं कर पाये तो मुझे नहीं लगता आज राहुल गांधी सूटकेस सिर पर उठा कर लोगों से जुड़ पाएंगे!!