राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी अब छाती नहीं फुलाते; श्रीनगर से PM पर गरजे, कहा- उनका कॉन्फिडेंस तोड़ दिया, मैं लोकतंत्र की रक्षा करता हूं
Rahul Gandhi in Srinagar Congress Workers Meeting Latest News
Rahul Gandhi in Srinagar: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गईं हैं। कांग्रेस भी चुनावी तैयारी में दिख रही है। जहां इसी कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है। राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे हुए हैं। यहां गुरुवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से मोहब्बत करता हूं। ये रिश्ता बहुत पुराना है और ये दिल का रिश्ता है। कोई राजनीतिक नहीं है।
वहीं राहुल ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के लोग जिस दर्द, दुख और डर से जी रहे हैं, हम उनके उस डर, दुख और दर्द को हमेशा के लिए मिटाना चाहते हैं। वहीं राहुल ने कहा कि, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में हमेशा ही निडरता से काम किया है। राहुल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस का गठबंधन होगा, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने श्रीनगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी खुलकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि, हमने नरेंद्र मोदी के कॉन्फिडेंस को और उनकी साइकोलॉजी को तोड़ दिया है। अब नरेंद्र मोदी छाती फुलाकर नहीं आते हैं। वो अब छाती झुकाकर आते हैं। नरेंद्र मोदी को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और मोहब्बत ने हराया है।
हम सबसे पहले जम्मू-कश्मीर आए
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही हमें पता चला कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा हुई है तो मल्लिकार्जुन खरगे और हम मिले और हमने तय किया कि हमें सबसे पहले जम्मू-कश्मीर जाना चाहिए। क्योंकि हम जम्मू और कश्मीर के लोगों और हिंदुस्तान के हर राज्य के लोगों को ये संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू और कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व व राज्य का दर्जा सबसे जरूरी चीज है।
पहली बार स्टेट का दर्जा छीनकर इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया
राहुल गांधी ने कहा कि, हिंदुस्तान के इतिहास में आजादी के बाद कई बार केंद्रीय शासित प्रदेश को राज्य में बदला गया है लेकिन एक ही उदाहरण है जब जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा छीनकर इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है, ये पहली बार हुआ है। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि जम्मू और कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व हमारे लिए और देश के लोगों के लिए जरूरी है इसलिए हम यहां पहले आए हैं।
गठबंधन होगा लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रहेगा
राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते आगे हुए कहा कि अगर आत्मविश्वास से, निडरता के साथ किसी ने जम्मू-कश्मीर में काम किया है तो वो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। मैं जानता हूं कि आप लोगों को क्या सहना पड़ता है, मगर आप कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए लगातार लड़ते रहते हो और जान देने के लिए तैयार रहते हो।
राहुल ने कहा कि, गठबंधन होगा लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रखते हुए होगा। सीधी सी बात है, प्यार से होगा, दोस्ती से होगा। लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं के सम्मान के साथ होगा। क्योंकि आपने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की रक्षा करने में और उसे आगे बढ़ाने में दिया है। मैं जानता हूं, आपने कितना ज़ोर लगाया है और कितना कष्ट सहा है। आपने कितना वजन अपने कंधों पर उठाया है।
देश की हालत नहीं बदली, मगर एक चीज बदल गई
राहुल ने नरेंद्र मोदी की सरकार को घेरते हुए कहा कि, देश की हालत आप जानते हैं। पूरे देश में बेरोजगारी है, जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी है। जो अवसर यहां के युवाओं और देश के युवाओं को मिलने चाहिए। वो नहीं मिल रहे। मगर एक चीज बदल गई है कि लोकसभा चुनाव के दौरान से इंडिया गठबंधन ने पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मविश्वास को खत्म कर दिया है। आपने देखा होगा कि जो पहले नरेंद्र मोदी छाती फुलाकर आते थे। वो अब छाती झुकाकर आते हैं।
नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी ने नहीं हराया
राहुल गांधी ने कहा कि, नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी ने नहीं हराया। नरेंद्र मोदी को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ने, इंडिया गठबंधन की विचारधारा ने, मोहब्बत ने, एकता ने और सम्मान ने हराया है। हमें हिंसा से कुछ नहीं किया। गलत शब्द प्रयोग नहीं किए। मगर नरेंद्र मोदी को साफ बता दिया कि आप जो अपने आप को सोचते हो, वो नहीं हो। राहुल ने कहा कि, हमने नरेंद्र मोदी के आत्मविश्वास को तोड़ दिया है। हमने मोदी के कॉन्फिडेंस को और उनकी साइकोलॉजी को तोड़ दिया है।
मैं लोकतंत्र की रक्षा पूरे देश में करता हूं
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मैं लोकतंत्र की रक्षा पूरे देश में करता हूं लेकिन मेरे लिए जम्मू और कश्मीर के लोगों के दिल के दर्द, दुख और डर को को मिटाना ही लक्ष्य है। ये राजनीतिक बात नहीं है। बल्कि गहरी बात है। जो आपको सहना पड़ता है, जिस डर में आप जीते हो, जो दुख आपको होता है उसे मैं, मल्लिकार्जुन खरगे, पूरी कांग्रेस पार्टी हमेशा के लिए मिटाना चाहते हैं।
जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में वोटिंग
चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को हरियाणा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, हरियाणा में 1 फैज और जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी।
जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में पहले फेज के लिए 20 अगस्त को नामांकन की अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसमें नामांकन की लास्ट डेट 27 अगस्त होगी। वहीं चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की छटनी 28 अगस्त को की जाएगी। जबकि 30 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं पहले फेज में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 18 सितंबर को होगी।
जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज की वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज के लिए 29 अगस्त को नामांकन की अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसमें नामांकन की लास्ट डेट 5 सितंबर होगी। वहीं चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की छटनी 6 सितंबर को की जाएगी। जबकि 9 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं दूसरे फेज में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 25 सितंबर को होगी।
जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज की वोटिंग
इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज में 5 सितंबर को नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसमें नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी। वहीं चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की छटनी 13 सितंबर को की जाएगी। जबकि 17 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं तीसरे फेज में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। जबकि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 4 अक्टूबर को डिक्लेयर किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में कितने पोलिंग स्टेशन और कितने वोटर
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इन 90 सीटों में 74 जनरल, 9 ST और 7 SC सीटें हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में कुल वोटरों की संख्या 87.09 लाख है। इन कुल वोटरों में 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला वोटर शामिल हैं।
वहीं जम्मू-कश्मीर में युवा वोटरों (उम्र-20 से 29) की संख्या 20 लाख से ज्यादा है। जबकि फ़र्स्ट टाइम वोटरों (उम्र-18 से 19) की संख्या 3.71 लाख है। इसके साथ ही पीडबल्यूएस, बुजुर्ग और थर्ड जेंडर वोटर भी शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 9 हजार 169 लोकेशन पर 11 हजार 838 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जहां लोग वोट डालने के लिए आएंगे।