Rahul Gandhi Holds Public Outreach in Rithala Seeks Votes for Congress Candidate Targets BJP and Kejriwal

राहुल गांधी ने रिठाला में किया जनसंपर्क, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट; बीजेपी और केजरीवाल पर कसा तंज!

Rahul Gandhi Holds Public Outreach in Rithala Seeks Votes for Congress Candidate Targets BJP and Kejriwal

Rahul Gandhi Holds Public Outreach in Rithala Seeks Votes for Congress Candidate Targets BJP and Kej

नई दिल्ली, 14 जनवरी: Rahul Gandhi's Rithala Visit Targets BJP and Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी चुनावी प्रचार तेज कर दी है। आज राहुल गांधी दिल्ली के रिठाला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत मिश्रा के लिए वोट मांगे। इस दौरान रिठाला के स्थानीय लोगों से उनका मिलना-जुलना देखा गया। राहुल गांधी के साथ उनके समर्थक और रिठाला से कांग्रेस के उम्मीदवार सुशांत मिश्रा भी मौजूद थे।

राहुल गांधी ने बुजुर्ग महिला से खाया दही-चूड़ा

राहुल गांधी रिठाला में मकर संक्रांति के अवसर पर पहुंचे थे। इस दौरान एक वीडियो में देखा गया कि एक बुजुर्ग महिला उन्हें दही-चूड़ा खिला रही थीं, जिसे राहुल गांधी ने स्नेहपूर्वक स्वीकार किया और उन्हें भी प्यार से दही-चूड़ा खिलाया। रिठाला के पूर्वाचली इलाकों में लोगों का काफी बड़ा जनसमूह रहता है, और राहुल गांधी का यह मिलनसार व्यवहार यहां की जनता के बीच लोकप्रिय हो गया।

राहुल गांधी का केजरीवाल पर हमला

राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में दिल्ली के सीलमपुर में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही केजरीवाल भी झूठे वादे करते हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी और केजरीवाल दोनों ने महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को साफ करने और भ्रष्टाचार को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन आज दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बढ़ चुकी है और लोग बीमार हो रहे हैं।

रिठाला विधानसभा में वोटों की स्थिति

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में रिठाला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के मोहिंदर गोयल ने जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 87,940 वोट मिले थे। वहीं, बीजेपी के मनीष चौधरी दूसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 74,067 वोट मिले थे। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,66,668 वोटर हैं, जिनमें 90,103 पुरुष, 76,559 महिला और 6 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं।

राहुल गांधी का रिठाला दौरा कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस इलाके में चुनावी मुकाबला काफी कड़ा है।