पेचकस घुमा रहे, कालिख लगी हुई... राहुल गांधी तो बाइक मैकेनिक बन गए! दुकानों पर पहुंचे तो रिपेयरिंग शुरू कर दी, ये तस्वीरें चर्चा में आईं
Rahul Gandhi Bike Mechanic Photos Viral
Rahul Gandhi Bike Mechanic Photos Viral: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बदलते अंदाज ए बयां को सभी देख रहे हैं। राहुल अब पहले जैसे नेता नहीं रहे। राहुल अब जमीं पर अपने पांव जमा रहे हैं और आम लोगों के बीच पहुंचकर खुद को सक्रिय कर रहे हैं। लोगों में घुल-मिल रहे हैं। 'भारत जोड़ो यात्रा' और उसके बाद से राहुल गांधी का अंदाज बिलकुल नया है। पिछले दिनों राहुल गांधी की ट्रक यात्रा काफी चर्चा में रही। राहुल ने ट्रक में बैठकर ड्राइवर के साथ यात्रा की थी और ट्रक ड्राइवरों की परेशानियों को महसूस किया था। वहीं अब राहुल गांधी बाइक मैकेनिक्स की दुकानों में उनके साथ बाइक ठीक करते नजर आए हैं। राहुल गांधी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनके बारे में जमकर चर्चा हो रही है।
बताया जाता है कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली स्थित करोल बाग पहुंचे हुए थे और यहां उन्होंने बाइक मैकेनिक्स की दुकानों पर दौरा किया। उनसे नजदीक से रूबरू हुए और उनकी परेशानियों को सुना और उनसे कई अन्य जानकारियां लीं। इस बीच राहुल गांधी ने मैकेनिक्स को बाइक ठीक करते हुए करीब से देखा और खुद भी बाइक रिपेयरिंग में हाथ अजमाया।
हाथ में पेचकस लिए बाइक रिपेयरिंग करने लगे राहुल
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, राहुल गांधी हाथ में पेचकस लिए पूरी सिद्धत के साथ बाइक रिपेयरिंग करने में लगे हैं। आसपास मैकेनिक्स मौजूद हैं। जो उन्हें रिपेयरिंग बता रहे हैं। वहीं अन्य तस्वीरों में से किसी में राहुल मशीनों के जानकारी ले रहे हैं तो वहीं किसी तस्वीर में बाइक के पार्ट्स ठीक करने के बारे में जानकारी ले रहे हैं। बाइक रिपेयरिंग के वक्त राहुल गांधी के हाथों में कालिख देखी जा सकती है। राहुल के हाथों में कालिख लगी हुई है।
भीड़ जुटी तो हाथ मिलाने पहुंचे
राहुल गांधी जब बाइक मैकेनिक्स की दुकानों पर पहुंचे थे तो बाहर आसपास लोगों की भीड़ जुट गई थी। वहीं राहुल ने भीड़ के पास पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाया। राहुल को करीब देखकर लोग काफी उत्साह में थे। राहुल से मिलने के लिए बच्चों और नौजवानों की फ़ौज ज्यादा थी।
राहुल बोले- यही तो हैं जो भारत को गतिमान रखते हैं।
राहुल गांधी ने बाइक मैकेनिक्स से मिलने के बाद इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा- रिंच घुमाने वाले उन हाथों से सीखना चाहिए जो भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं।
राहुल गांधी बने बाइक मैकेनिक, तस्वीरें देखिए