Rahul Gandhi On BJP- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा दावा; कहा- 150 सीटों पर ही सिमट जाएगी BJP

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बहुत बड़ा दावा; कहा- 150 सीटों पर ही सिमट जाएगी BJP, पहले मुझे लग रहा था- 180 सीटें तक ले जाएगी

Rahul Gandhi Big Claim On BJP Lok Sabha Election 2024 News Update

Rahul Gandhi On BJP: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं। नेता तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। हार-जीत को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। जहां इस बीच अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बहुत बड़ा दावा सामने आया है। राहुल गांधी ने कहा है कि, बीजेपी 150 सीटों पर ही सिमट जाएगी। राहुल का कहना है कि, 15-20 दिन पहले मुझे लग रहा था कि बीजेपी 180 सीटें तक ले जाएगी। मगर अब ऐसा नहीं है।

राहुल गांधी के अनुसार, ज़मीनी रिपोर्ट्स बता रही हैं कि INDIA गठबंधन मज़बूती से चुनाव लड़ रहा है और देश भर में गठबंधन के लिए जबरदस्त अंडरकरेंट है. इसलिए बीजेपी 150 से आगे नहीं बढ़ने वाली। बता दें कि, आज राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ इंडिया गठबंधन की प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होने बीजेपी को लेकर यह दावा किया।

 

यह चुनाव विचारधारा का

राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है। चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है। न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है।

केवल अडानी जैसे बड़े अरबपतियों के लिए काम किया जा रहा

राहुल गांधी ने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने नोटबंदी करके, गलत GST लागू करके और अडानी जैसे बड़े अरबपतियों का समर्थन करके रोजगार सृजन की व्यवस्था को कम कर दिया है। पहला काम है रोजगार को एक बार फिर से मजबूत करना, इसके लिए हमने अपने घोषणापत्र में 23 विचार दिए हैं, एक विचार है क्रांतिकारी विचार- अप्रेंटिसशिप का अधिकार। हमने तय किया है कि हम उत्तर प्रदेश के सभी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे। ट्रेनिंग होगी और हम युवाओं के बैंक खाते में प्रति वर्ष 1 लाख रुपये जमा करेंगे और हम करोड़ों युवाओं को ये अधिकार दे रहे हैं। हम पेपर लीक के लिए भी कानून बनाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन- राहुल गांधी

पीएम मोदी के न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू को लेकर भी राहुल ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने ANI को एक बहुत लंबा इंटरव्यू दिया। यह स्क्रिप्टेड था, लेकिन यह फ्लॉप शो था। प्रधानमंत्री ने इसमें चुनावी बांड को समझाने की कोशिश की। प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बांड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए, राजनीति को साफ करने के लिए लाया गया।

अगर ये सच है तो सुप्रीम कोर्ट ने उस व्यवस्था को क्यों रद्द कर दिया और दूसरी बात अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने भाजपा को पैसा देने वालों के नाम क्यों छुपाए। आपने उन तारीखों को क्यों छुपाया जिस दिन उन्होंने आपको पैसे दिए थे?... यह दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है। भारत के सभी कारोबारी इस बात को समझते और जानते हैं और प्रधानमंत्री चाहे कितनी भी सफाई दे दें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।

BJP कर रही 400 पार का दावा

फिलहाल, राहुल गांधी का यह दावा बीजेपी के 400 पार के नारे पर बड़ा हमला है। बीजेपी 400 सीटें जीतने का दावा कर रही है। बीजेपी का कहना है कि इंडिया गठबंधन की बुरी तरह से हार होगी। बहराल, अब देखना यह होगा कि, राहुल गांधी अपने दावे पर खरे उतरते हैं या फिर बीजेपी।