राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए; बोले- कांग्रेस में सभी बब्बर शेर चेन से बंधे हुए, पार्टी ने बारात के घोड़े रेस में डाल रखे

Rahul Gandhi Addressing Congress Workers Ahmedabad Gujarat
Rahul Gandhi in Ahmedabad: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जहां इस बीच राहुल अपनी ही कांग्रेस पार्टी को लेकर काफी मुखर अंदाज में दिखे। उन्होंने कांग्रेस के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े किए। इसके अलावा कांग्रेस में रहकर पार्टी पर भीतरघात कर रहे नेताओं को बाहर निकालने की बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि, मेरी ज़िम्मेदारी इन्हें छांटने की है। मैं चाहता हूं कि सख्त कार्रवाई के साथ इन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए।
राहुल ने कहा कि, कांग्रेस संगठन में दो ग्रुप बने हुए हैं। एक ग्रुप तो कांग्रेस का है लेकिन एक ग्रुप कांग्रेस की विचारधारा से कटा हुआ है और उस ग्रुप के आधे लोग बीजेपी से मिले हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है। सभी लेवल पर नेता मौजूद हैं। कांग्रेस में बब्बर शेर भी हैं लेकिन उनके पीछे से चेन लगी हुई है और सब बब्बर शेर बंधे हुए हैं। राहुल ने कहा कि, 2 तरह के घोड़े होते हैं कि एक रेस का और एक शादी का। कांग्रेस पार्टी रेस के घोड़े को बारात में डाल देती है और बारात के घोड़े को रेस में डाल देती है। गुजरात में कांग्रेस ने यही कर रखा है।
राहुल ने संबोधन की शुरुवात इस तरह की
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा- ''कल जब मैं यहां आया तो गुजरात कांग्रेस के सीनियर लीडर्स से, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट से, ब्लॉक प्रेसिडेंट से मेरी मुलाकात हुई। उनके साथ बैठक में मेरा लक्ष्य था कि उनके दिल में जो बात है। उसको मैं अच्छी तरह से सुनु और समझूँ। इस बातचीत में संगठन के बारे में बहुत सी बातें निकलकर सामने आईं। इसके अलावा गुजरात की राजनीति और यहां की सरकार के बारे में बातें पता चलीं।''
राहुल ने कहा, ''सभी बातें सुनने के बाद मेरे दिमाग में एक सवाल उठा और मैंने अपने आप से पूछा कि मेरी और कांग्रेस पार्टी की गुजरात के प्रति क्या ज़िम्मेदारी है. अगर मैं यहां आया हूं तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं आया हूं। मैं यहां गुजरात के युवाओं के लिए, गुजरात के किसानों के लिए और यहां की महिलाओं और छोटे व्यापारियों के लिए आया हूं। गुजरात के लिए कुछ करने आया हूं।''
30 साल से हमारी सरकार नहीं बनी
राहुल गांधी ने कहा कि, आज तकरीबन 30 साल हो गए हैं। हम गुजरात में सरकार में नहीं हैं। वहीं जब भी मैं यहां आता हूं तो चर्चा 2022, 2017, 2012, 2007 के चुनाव पर होती है। मगर सवाल चुनाव का नहीं है। जो हमारी ज़िम्मेदारी है, हम जब तक उसे पूरा नहीं करेंगे। तब तक हमें गुजरात की जनता चुनाव नहीं जिताएगी। और सचमुच में मैं कहूं तो हमें गुजरात की जनता से जीत मांगनी भी नहीं चाहिए कि हमारी सरकार बनवा दीजिये।
राहुल ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि, ''जब तक हम अपनी ज़िम्मेदारी पूरी न कर लें। तब तक गुजरात की जनता से जीत की अपेक्षा न करें। मगर जिस दिन हमने अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर ली, उस दिन मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि गुजरात की जनता कांग्रेस को अपना समर्थन दे देगी।''
कांग्रेस पार्टी गुजरात को रास्ता नहीं दिखा पा रही
राहुल गांधी ने कहा कि, ''आज हाल ये है कि, गुजरात को रास्ता चाहिए लेकिन कांग्रेस पार्टी गुजरात को रास्ता नहीं दिखा पा रही है। राहुल ने कहा कि, मैं भले ही कांग्रेस का मेंबर हूं लेकिन ये कहने में मुझे कोई शर्म, कोई डर नहीं है। मैं आज लोगों के सामने ये सब खुलकर कह रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि, चाहें मैं हूं, जनरल सेक्रेटरी हों या फिर अध्यक्ष और या हमारे कार्यकर्ता। कोई भी गुजरात को रास्ता नहीं दिखा पा रहा है।''
हम लोगों की उम्मीदें पूरी नहीं कर पाये
राहुल गांधी ने कहा कि, ''पिछले सालों में गुजरात की जो उम्मीदें हमारे से थीं, उन्हें अब पूरा नहीं कर पाये। ये सब बोलना पड़ेगा। क्योंकि अगर हम ये सब नहीं बोलेंगे तो हमारा कभी भी गुजरात की जनता से रिश्ता नहीं बनेगा। राहुल गांधी ने कहा कि आज गुजरात में कांग्रेस संगठन के अंदर दो तरह के ग्रुप्स चल रहे हैं। राहुल ने यह तक कह दिया कि, उनके कार्यक्रम में आए लोगों में भी 2 तरह के लोग आए हुए हैं।''
राहुल गांधी ने कहा कि, ''एक ग्रुप वो है जो जनता के लिए खड़ा है और जनता के लिए लड़ता है और उसके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है और दूसरे ग्रुप वो है जो जनता से कटा हुआ है, दूर बैठता है और उसमें से आधे BJP से मिले हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, जब तक हम इन्हें अलग नहीं करेंगे, तब तक हमें गुजरात की जनता का सपोर्ट नहीं मिलेगा। क्योंकि गुजरात के लोग विकल्प चाहते हैं, न कि बी टीम। राहुल ने कहा कि, मेरी ज़िम्मेदारी कांग्रेस के अंदर ये जो 2 ग्रुप्स हैं, उन्हें छांटने की है।''
कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है
राहुल गांधी ने कहा कि, ''कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है। सभी लेवल पर नेता मौजूद हैं। कांग्रेस में बब्बर शेर भी हैं लेकिन उनके पीछे से चेन लगी हुई है और सब बब्बर शेर बंधे हुए हैं. राहुल ने कहा कि, 2 तरह के घोड़े होते हैं कि एक रेस का और एक शादी का। कांग्रेस पार्टी रेस के घोड़े को बारात में डाल देती है और बारात के घोड़े को रेस में डाल देती है। गुजरात में कांग्रेस ने यही कर रखा है। जो कमी यहां की जनता देख रही है। इसलिए अगर सख्त कार्रवाई करनी पड़े 30-40 जितने भी लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए।''
राहुल ने कहा- खून में कांग्रेस होनी चाहिए
राहुल गांधी ने कहा कि, ''जो कांग्रेस में रहकर बीजेपी के लिए अंदर से काम कर रहे हैं, उन्हें हम अब बाहर से बीजेपी के लिए काम करने के लिए भेज दें। राहुल ने कहा कि, इन्हें किसी को भी वहां जगह नहीं मिलने वाली। वो इन्हें बाहर फेंक देंगे। राहुल ने कहा कि, कांग्रेस में जो भी नेता हैं चाहें छोटे या बड़े। सबके दिल में और खून में कांग्रेस होनी चाहिए. जीतने और हारने की बात दूर की है।''
LIVE: Addressing Congress Workers | Ahmedabad, Gujarat https://t.co/H5Laio3EVy