राहुल द्रविड़ के बेटे की अंडर-19 टीम में एंट्री, इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे
Samit Dravid In Under 19 Team
नई दिल्ली। Samit Dravid In Under 19 Team: भारतीय टीम के मुख्य कोच और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित का चयन वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक की अंडर-19 टीम में हुआ है। समित अभी तक कर्नाटक की ओर से अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में भी दस्तक दे दी है।
हैदराबाद में वनडे टूर्नामेंट-
वीनू मांकड़ वनडे टूर्नामेंट का आयोजन हैदराबाद में 12 से 20 अक्टूबर तक होगा। समित इससे पहले अंडर-14 स्तर पर कमाल दिखा चुके हैं। उन्होंने 2019-20 सत्र में दो दोहरे शतक लगाए थे। समित अपने पिता की तरह ज्यादा रक्षात्मक बल्लेबाजी नहीं करते हैं। वह आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
अच्छी गेंदबाजी करते हैं समित-
इसके अलावा समित गेंदबाजी भी अच्छी करते हैं। वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में कर्नाटक की टीम धीरज गौड़ा की अगुआई में खेलने उतरेगी, जबकि ध्रुव प्रभाकर टीम के उपकप्तान होंगे। समित के साथ टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक हैं।
यह पढ़ें:
Asian Games: रोइंग के फाइनल में पहुंचे भारत के बलराज पंवार, बोले- 'मां के लिए जीतना है मेडल'
किस्मत का मारा लाबुशेन बेचारा, केएल राहुल ने अजीबो-गरीब तरीके से कर दिया OUT, जमकर वायरल हुआ VIDEO
भारत ने 27 साल बाद मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया