राहुल द्रविड़ के बेटे समित को पहला कॉन्ट्रैक्ट, जानें कितने रुपए मिले, प्रसिद्ध कृष्णा को दोगुनी कीमत
Maharaja Trophy KSCA T20
KSCA T20 Mysore Warriors Welcome Samit Dravid: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में भारतीय क्रिकेट में कई योगदान दिए हैं. उनके बड़े बेटे समित द्रविड़ भी क्रिकेट में अपना करियर बना रहे हैं. समित द्रविड़ ने कर्नाटक में होने वाली क्रिकेट लीग महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 के मैसूर वॉरियर्स में एंट्री की है. अपकमिंग महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 की नीलामी में मैसूर वॉरियर्स ने उन पर बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में जगह दी है.
समित द्रविड़ के लिए कितनी बोली लगी?
मैसूर वॉरियर्स ने मध्यक्रम के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज समित द्रविड़ को 50 हजार रुपए में खरीदा है. मैसूर वॉरियर्स के एक अधिकारी ने कहा- "समित का हमारी टीम में होना अच्छी बात है क्योंकि उन्होंने केएससीए के लिए विभिन्न आयु वर्ग के टूर्नामेंटों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है."
समित द्रविड़ कर्नाटक अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जिसने इस सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी जीती थी और उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में लंकाशायर के खिलाफ केएससीए इलेवन के लिए भी खेला था.
पिछले सीजन की उपविजेता मैसूर वॉरियर्स की कप्तानी करुण नायर करेंगे और उनकी गेंदबाजी को भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की मौजूदगी से मजबूती मिलेगी, जिन्हें एक लाख रुपए में खरीदा गया है.
नायर को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था, जबकि प्रसिद्ध ने हाल ही में अपने बाएं घुटने की सर्जरी करवाई है और वह शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं.
मैसूर वारियर्स की टीम: करुण नायर, कार्तिक सीए, मनोज भंडारी, कार्तिक एस यू, सुचित जे, गौतम के, विद्याधर पाटिल, वेंकटेश एम, हर्षिल धरमानी, गौतम मिश्रा, धनुष गोड़ा, समित द्रविड़, दीपक देवदीव, सुमित कुमार, स्मयन श्रीवास्तव, जैस्पर ईजे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सरफराज अशरफ.