Rahul Dravid Corona Positive: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव
Rahul Dravid Corona Positive: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉज
नई दिल्ली। Rahul Dravid Corona Positive: एशिया कप से पहले भारतीय टीम को लेकर एक बुरी खबर(Bad News) सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया(Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) कोविड पॉजिटिव(Corona Positive) हो गए हैं। अब एशिया कप में उनका टीम के साथ जाना मुश्किल है। यह देखा जाना बाकी है कि द्रविड़ बाकी टीम के साथ कब जुड़ेंगे जो यूएई के लिए रवाना होने वाली है। आपको बता दें कि द्रविड़ टीम इंडिया के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए थे। उन्हें इस दौरे से आराम दिया गया था। उनकी अनुपस्थिति में वीवीएल लक्ष्मण कोच की भूमिका में जिम्बाब्वे दौरे पर गए थे।
Rahul Dravid Corona Positive: पारस म्हाम्ब्रे को प्रभारी बनाया गया
उनकी अनुपस्थिति में पारस म्हाम्ब्रे को प्रभारी बनाया गया है। वीवीएस लक्ष्मण शामिल होंगे या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है कुछ दिन बाद इसको लेकर फैसला ले लिया जाएगा। बीसीसीआई अगले हफ्ते तक इंतजार करना चाहती है ताकि द्रविड़ ठीक होकर टीम से जुड़ सके।
वीवीएस लक्ष्मण के नाम को लेकर भले अभी कोई फैसला नहीं लिया गया हो लेकिन उम्मीद है कि एशिया कप में एकबार फिर उन्हें यह जिम्मेदारी मिल जाए। आपको बता दें कि 27 अगस्त से यूएई में एशिया कप की शुरुआ होने वाली है। हालांकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। हालांकि अब तक इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Rahul Dravid Corona Positive: टीम इंडिया यूएई के लिए रवाना होने के बाद आई खबर
द्रविड़ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर तब सामने आई जब एशिया कप के लिए टीम इंडिया मंगलवार सुबह यूएई के लिए रवाना हुई और टीम के साथ द्रविड़ नहीं थे। एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जहां पहला ही मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हो तो टीम के साथ द्रविड़ जैसे अनुभवी कोच का होना जरूरी होता है जिससे कि खिलाड़ियों के ऊपर के दबाव को कम किया जा सके।