राघव चड्ढा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- 'कांग्रेस आपको फिर से ब्रांड बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन फिर विफल होगी'
Raghav Chadha slams Rahul Gandhi
-राघव चड्ढा का राहुल गांधी को जवाब- "मेरी रगों में पंजाबी खून है, मुझे 1984 का नरसंहार अक्षम्य लगता है, पंजाबियों के लिए "पैथोलॉजिकल"(नापसंद) आपकी पार्टी के डीएनए में है।"
-कहा, 1984 नरसंहार पर राहुल गांधी माफी मांगे
-आप सांसद ने ट्विटर पर राहुल गांधी के साथ मनमोहन सिंह की तस्वीर शेयर की
चंडीगढ़, 20 जनवरी : Raghav Chadha slams Rahul Gandhi: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा(Rajya Sabha member Raghav Chadha) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और कहा कि पंजाबी 1984 के नरसंहार को कभी नहीं भूल सकते और कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे।
राहुल गांधी के एक हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया(strong reaction) देते हुए सांसद चड्ढा ने कहा कि 'आपकी पार्टी मेरे पैदा होने के बाद से ही आपको रिब्रांड करने की कोशिश कर रही है, ऐसा नहीं लगता कि यह इस बार भी काम करेगा।
सिख विरोधी दंगों(anti sikh riots) और श्री दरबार साहिब पर हमले के लिए गांधी परिवार को आड़े हाथ लेते हुए सांसद ने कहा कि राहुल को अपने परिवार द्वारा किए गए इन कायराना कृत्यों के लिए कोई पछतावा नहीं है। उन्हें पंजाब के लोगों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
चड्ढा ने कहा कि उनकी रगों में पंजाबी खून है और 1984 का नरसंहार अक्षम्य है। कांग्रेस पार्टी के डीएनए में पंजाबियों के प्रति 'पैथोलॉजिकल'(नापसंदगी) है।
उन्होंने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की राहुल गांधी के सामने हाथ जोड़ते हुए एक तस्वीर भी साझा की। राघव चड्ढा ने कहा कि गांधी परिवार ने दिल्ली से अपने नेताओं को चलाने के लिए वैसे ही उकसाया जैसे उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नियंत्रित किया था।
राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पंजाब और सिखों के हितों के खिलाफ काम किया है लेकिन अब 'आप' उनके नापाक मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी और पंजाबियों के अधिकारों की मजबूती से रक्षा करेगी।
यह पढ़ें:
पंजाब उद्योगों और हाउसिंग से सम्बन्धित मसलों के निपटारे के लिए ‘कोर ग्रुप’ का गठन करेगा: अमन अरोड़ा