Raghav Chadha Name in ED Chargesheet For Delhi Liquor Policy Case
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

मैं न तो आरोपी हूं और न ही संदिग्ध; ED की चार्जशीट में नाम उड़ा तो राघव चड्ढा बोले- मीडिया हाउसेस मुझे बदनाम न करें, कानूनी कार्रवाई करूंगा

Raghav Chadha Name in ED Chargesheet For Delhi Liquor Policy Case

Raghav Chadha Name in ED Chargesheet: दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर पहले ही शिकंजा कसा जा चुका है। सिसोदिया पर सीबीआई के साथ-साथ ईडी की कार्रवाई जारी है। वहीं ईडी की कार्रवाई में अब 'आप' के एक और नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आ गया है।

दरअसल, मीडिया में खबरें चल रहीं हैं कि दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले को लेकर ईडी ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राघव चड्ढा का भी नाम शामिल किया है। खबरों में यह बताया जा रहा है कि, दिल्ली शराब नीति के संबंध में मनीष सिसोदिया के आवास पर जब मीटिंग हुई तो उसमें राघव चड्ढा भी शामिल थे। मीटिंग में राघव चड्ढा के अलावा पंजाब के कुछ अधिकारियों की भी मौजूदगी बताई गई है।

Raghav Chadha Name in ED Chargesheet For Delhi Liquor Policy Case
Raghav Chadha Name in ED Chargesheet For Delhi Liquor Policy Case

राघव चड्ढा बोले- मीडिया हाउसेस मुझे बदनाम न करें

दिल्ली शराब नीति और घोटाले को लेकर ED की चार्जशीट में नाम होने की खबरें चलने के बाद आप नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मीडिया हाउसेस को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। राघव चड्ढा ने पूरे मामले में अपना बयान जारी करते हुए कहा- ED की चार्जशीट में मेरा नाम होने की खबरें चलाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि, ईडी ने चार्जशीट में मेरा नाम दाखिल कर लिया है। मुझे आरोपी बना दिया है, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं न तो आरोपी हूं और न ही संदिग्ध और न ही इस मामले में गवाह।

राघव चड्ढा ने कहा कि ईडी ने मुझे अब तक किसी भी मामले में आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया है। उक्त मामले में भी मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है। चड्ढा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ईडी ने किसी मीटिंग को लेकर मेरा जिक्र भले ही किया हो। लेकिन ईडी ने मुझे आरोपी नहीं कहा है।

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि, मीडिया हाउसेस मुझे बदनाम न करें। मीडिया हाउसेस मेरे बारे में जो झूठी, गलत और बेबुनियाद खबरें चला रहे हैं वो न चलाएं। मैं ऐसी खबरों का जोरदार और स्पष्ट रूप से खंडन करता हूं। मीडिया में मेरे प्रति इस प्रकार की खबरों से मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच रहा है। मैं तमाम मीडिया हाउसेस से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे बारे में गलत खबरों को रोक दें और जो भी गलत खबरें चलाई हैं, उनपर मेरा स्पष्टीकरण दें, अन्यथा मैं कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा।

 Raghav Chadha Statements on ED Chargesheet
Raghav Chadha Statements on ED Chargesheet

 

यह भी पढ़ें- मैं इस्तीफा देता हूं... शरद पवार ने इतना कहा ही था और बेचैन हो गए NCP के नेता, बोले- नहीं, नहीं, नहीं, रोते हुए हाथ तक जोड़ते रहे