राफेल नडाल की टेनिस से हुई विदाई, डेविस कप के अपने आखिरी मैच में हार के बाद हुए इमोशनल

राफेल नडाल की टेनिस से हुई विदाई, डेविस कप के अपने आखिरी मैच में हार के बाद हुए इमोशनल

Tennis Star Rafael Nadal Retirement

Tennis Star Rafael Nadal Retirement

Tennis Star Rafael Nadal Retirement: राफेल नडाल ने टेनिस को अलविदा कह दिया. स्पेन के टेनिस स्टार ने डेविड कप में अपने करियर का आखिरी मैच खेला. गौर करने वाली बात यह है कि टेनिस के दिग्गज पिछले ही महीने यानी अक्टूबर में संन्यास का एलान कर चुके थे. उन्होंने डेविस कप में अपना आखिरी मुकाबला खेलने की बात कही थी. 

डेविड कप में नडाल ने मंगलवार को नीदरलैंड्स के बोटिक वान डी जैडस्चुल्प के खिलाफ आखिरी मैच खेला. मुकाबले में नडाल को बोटिक वान डी ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया. मुकाबले के दूसरे सेट में नडाल ने वापसी की, लेकिन अंतत: उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 

बता दें कि 38 साल के नडाल 22 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल्स के साथ रिटायर हुए. इसके अलावा भी उन्होंने टेनिस में तमाम उपलब्धियां हासिल कीं. करियर का समापन करते वक्त नडाल ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें उनकी एथलेटिक और निजी क्वालिटी दोनों के लिए याद किया जाए. 

नडाल ने कहा, "मैं मन की शांति के साथ जा रहा हूं कि मैंने एक विरासत छोड़ी है, जो मुझे लगता है कि यह सिर्फ खेल की नहीं बल्कि व्यक्तिगत विरासत है."

नडाल ने आगे कहा, "टाइटल्स, नंबर्स वहां हैं. लेकिन जिस तरह से मैं ज्यादा याद किया जाना चाहता हूं वह एक अच्छे इंसान के रूप में है, एक बच्चा जिसने अपने सपनों को फॉलो किया और जितना मैंने सपना देखा था उससे कहीं ज्यादा हासिल किया. 

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नाम

अब तक सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के नाम पर दर्ज है. जोकोविच ने कुल 24 ग्रैंड स्लैम के खिताब जीते हैं. फिर लिस्ट में दूसरा नाम राफेल नडाल का आता है, जिन्होंने ग्रैंड स्लैम के 22 खिताब जीते. आगे बढ़ते हुए स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर का नाम दिखाई देता है, जिन्होंने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए. 

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस स्टार (पुरुष)

24 खिताब - नोवाक जोकोविच
22 खिताब - राफेल नडाल
20 खिताब - रोजर फेडरर
14 खिताब - पीट सेम्प्रास
12 खिताब - रॉय एमर्सन.