हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में आरएएफ और सीआरपीएफ की कंपनियों की तैनात

हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में आरएएफ और सीआरपीएफ की कंपनियों की तैनात

Nuh violence update

Nuh violence update

चंडीगढ़। Nuh violence update: हरियाणा के नूह (मेवात ) में ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा व आगजनी आदि घटना के बाद स्थिति नियंत्रण है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेशानुसार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियों को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जिसमें महिला अधिकारी एवं जवान भी शामिल हैं। गृह मंत्रालय व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय से आदेश प्राप्त होते ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पश्चिमोत्तर सेक्टर चंडीगढ़ में पदस्थ महानिरीक्षक श्री जसबीर सिंह संधू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नूंह जिले में आरएएफ और सीआरपीएफ की कंपनियों को भेजकर जिला प्रशासन के सहयोग से तैनाती करवाई।

Nuh violence update

श्री जसबीर सिंह संधू ने नूह, पलवल व होडल आदि क्षेत्रों में तैनात कंपनियों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों से बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और स्थिति को नियंत्रण में बनाये रखने का निर्देश दिया। श्री जसबीर सिंह संधू ने सभी कंपनी कमाण्डरों व जवानों से व्यक्तिगत तौर पर भी मुलाकात की और जवानों को ब्रीफ किया। 

Nuh violence update

उन्होंने मौके पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाया तथा हिंसा को शीघ्र काबू में करने पर उन्हें शाबाशी दी। महानिरीक्षक ने उनके ठहरने व खानपान आदि व्यवस्था का भी जायजा लिया । उन्होंने जमीनी स्तर पर दंगा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। सीआरपीएफ के महानिरीक्षक श्री जसबीर सिंह संधू ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। आरएएफ और सीआरपीएफ ने मोर्चा संभालकर स्थिति पर काबू पा लिया है। 

रेंज मुख्यालय सोनीपत के डीआईजी श्री महेन्द्र कुमार नूंह व पलवल में कैम्पिंग कर रहे हैं तथा आरएएफ और सीआरपीएफ की कंपनियों की तैनाती पर निगरानी बनाए रखी है। डीआईजी महेन्द्र कुमार ने नूंह, पलवल व होडल में तैनात कंपनियों का मार्च करवाया ।

यह पढ़ें:

हरियाणा में योगी जैसा CM हो... नूंह हिंसा के बाद गुस्से में लोग, मनोहर लाल खट्टर से खफा, देखें क्या-क्या बोल रहे?

सीईटी परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन ने किए कड़े प्रबंध

रेवाड़ी स्टेशन पर रुकेगी अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस