राधिका चीमा बनी हरियाणा राज्य तायक्‍वांडो एसोसिएशन की चेयरपर्सन
BREAKING

राधिका चीमा बनी हरियाणा राज्य तायक्‍वांडो एसोसिएशन की चेयरपर्सन

Haryana State Taekwondo Association

Haryana State Taekwondo Association

अंबाला। Haryana State Taekwondo Association: हरियाणा राज्य तायक्‍वांडो एसोसिएशन (रजि.) की एक बैठक का आयोजन अंबाला छावनी के एक निजी होटल में किया गया। जिसका उद्देश्य संघ के नए चेयरमैन का चुनाव था। बैठक में सर्वसम्मति से आई.के.जे. केयर की चेयरपर्सन एवं दीर्घायुर्वेदा की मैनेजिंग डायरेक्‍टर राधिका चीमा को चेयरपर्सन नियुक्त किया गया।

चेयरपर्सन नियुक्‍त होने के बाद राधिका चीमा ने एसोसिएशन सदस्‍यों का धन्‍यवाद करते हुए कहा कि एसोसिएशन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह पूरी शिद्दत से उसे पूरा करेंगी और एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगी।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती चीमा ने कहा कि पदभार संभालने के बाद वह सबसे पहले नारी शक्ति को बढ़ावा देते हुए प्रदेश के हर जिले में लड़कियों के लिए नि:शुल्क सैल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर खोलने का कार्य करेंगी। इस दौरान एसोसिएशन के ट्रेजरार जसबीर सिंह गिल ने राधिका चीमा को चेयरपर्सन नियुक्त होने पर बधाई दी व संघ की ओर से हर कदम पर साथ देने का आश्वासन दिया।

उल्‍लेखनीय है समाज सेविका राधिका चीमा दिविसा हर्बल्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक, स्‍वच्‍छ भारत अभियान अंबाला की ब्रांड एंबेस्‍डर, गवर्नमेंट सैक्‍सुअल हरासमेंट कमेटी की सदस्‍य एवं आर्ट ऑफ गिविंग उड़ीसा की उत्‍तरी भारत की कंवेनर हैं। इसके अलावा राधिका चीमा कई सारे लोकहित के कार्यों से जुड़ी हुई हैं।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजिन्द्र विज, पैरा तायक्‍वांडो एसोसिएशन इंडिया की अध्यक्ष गगनजोत गिल, संघ के उपप्रधान सुभाष चंद्र, उपप्रधान भवजोत सिंह, सह सचिव अशोक शर्मा, पानीपत से सचिव नसीम अंसारी, सचिव करनाल से महेश सिंह, इंडिया कोच जगदीप सिंह के साथ अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। चेयरपर्सन राधिका चीमा ने राकेश मक्कड़ का नाम संघ के मीडिया कोर्डिनेटर के रूप में प्रस्तावित किया जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए पारित किया।