Questions raised on Deep Sidhu's death

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत पर उठे सवाल, हादसा या फिर साजिश के तहत हुई हत्या!

Deep-Sidhu

Questions raised on Deep Sidhu's death

एक चश्मदीद ने कही बड़ी बात- हादसे के बाद सिद्धू की सांस चल रही थी और वे होश में थे

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में हुए हादसे में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत पर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में पंजाब में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है और सवाल उठ रहा है कि दीप सिद्धू की हादसे में मौत हुई है या फिर साजिश के तहत हत्या। इस बीच एक चश्मदीद ने एक और बड़ी बात कही कि हादसे के बाद सिद्धू की सांस चल रही थी और वे होश में थे।

सडक़ हादसे में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत के बाद उनकी महिला मित्र रीना रॉय चर्चा में हैं। रीना भी हादसे के समय गाड़ी में थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गईं। उसकी हालत अभी सामान्य बताई जा रही है। उधर सोनीपत एसपी ने पत्रकारों से बातचीत में हादसे को लेकर कई खुलासे किए।

रीना की हालत सामान्य

रीना गाड़ी में बाईं तरफ बैठी थीं। गाड़ी का बायां हिस्सा कम डैमेज हुआ। टक्कर दाईं साइड से हुई है। ड्राइविंग के दौरान रीना ने भी सीट बेल्ट लगाई हुई थीं। साइड का एयरबैग खुलने के बाद फटा नहीं, क्योंकि उस तरफ टक्कर इतनी जबरदस्त नहीं थी। एयरबैग ने रीना को गाड़ी के सीसे में टकराने से बचा लिया। रीना का नाम राजविंदर कौर है और उनके पिता अमरजीत सिंह हैं। फिलहाल रीना उर्फ राजविंदर मुंबई के ओम कैसल गुलमोहर जुहू क्रॉस रोड पर रह रही थीं। पुलिस की एफआईआर में भी उनका यही पता दर्ज किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में उन्हें दो जगह चोटें आईं हैं।  रीना इससे पहले लाल किला हिंसा में दीप सिद्धू का नाम आने के बाद मीडिया की सुर्खियों में रहीं। सिद्धू के गायब होने के बाद इंटरनेट पर उनकी वीडियो रीना ने ही पोस्ट की थी। जब दिल्ली पुलिस ने लोकेशन का पता लगाया तो वीडियोज विदेश (कैलीफोर्निया) से अपलोड करने का पता चला।

दीप की गाड़ी से मिली शराब की बोतलें

पोस्टमार्टम के दौरान एसपी राहुल शर्मा हादसास्थल का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि दीप सिद्धू की गाड़ी से शराब की बोतलें मिली हैं। उनके ब्लड सैंपल भी लिए हैं, ताकि जांच की जा सके कि हादसे के दौरान दीप सिद्धू ने शराब पी हुई थी या नहीं? विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। लापरवाही से ड्राइविंग का मामला लग रहा है।

हादसे में घायल रीना से की पूछताछ

एसपी सोनीपत राहुल शर्मा ने बताया की हादसे में घायल रीना से पूछताछ की गई है, जिसमें उन्होंने इसे हादसा बताया है। रीना 13 फरवरी को ही अमेरिका से लौटी थीं। उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट है। फिलहाल रीना का दिल्ली में इलाज चल रहा है। रीना और दीप सिद्धू की मुलाकात पंजाबी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। हालांकि रीना कभी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं। उसके पास डिग्री भी फिजिशियन की है। 2014 में जब उन्हें मिस साउथ एशिया यूएसए चुना गया तो रीना ने अभिनय जगत में किस्मत आजमाने की तैयारी की।