इंद्रहार जोत के पास चारागाहों में फंसे आधा दर्जन भेड़पालकों तक राशन पहुंचाने की राह क्वारसी पंचायत ने कर ली तैयारी; चाटा नाला पर बनाया अस्थायी पुल
- By Arun --
- Wednesday, 19 Jul, 2023
Quarsi Panchayat prepared the way to deliver ration to half a dozen sheep herders trapped in the pas
भरमौर:इंद्रहार जोत के पास चारागाहों में फंसे आधा दर्जन भेड़पालकों तक राशन पहुंचाने की राह क्वारसी पंचायत ने तैयार कर ली है। एसडीएम भरमौर के आदेश पर पंचायत ने एक दल को मौके पर भेज कर चाटा नाला में अस्थायी पुल बना दिया है, जिसके बाद चारागाहों में मूसलाधार बारिश के चलते फंस कर रह गए भेडपालकों की जान में जान आ गई है।
दरअसल होली घाटी को धर्मशाला से जोडऩे वाले इंद्रहार जोत के साथ लगती चारागाहों पर क्षेत्र के आधा दर्जन के करीब भेड़पालक अपने पशुधन के साथ हैं।
बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण यहां पडऩे वाला चाटा नाला उफान पर आ गया और भेड़पालकों के आर-पार होने के चलते यहां बनाया अस्थायी पुल बह गया। इसके बाद एसडीएम भरमौर कुलवीर राणा ने ग्राम पंचायत क्वारसी की प्रधान सुरसा देवी को निर्देश जारी कर भेड़पालकों के लिए रास्ता तैयार करने के निर्देश दिए।
लिहाजा लंबा पैदल सफर तय करने के बाद पंचायत की ओर से भेजा एक दल मौके पर पहुंचा और अस्थायी पुल का निर्माण करवाया। प्रधान सुरसा देवी ने बताया कि नाले के बीचोंबीच एक ग्लेशियर भी इस दौरान टूट पड़ा दिखा है, जिससे नाले का बहाव रुकने की आशंका पैदा हो गई, लेकिन किस्मत ठीक रही कि पानी का बहाव नहीं रुका और नाले पर तरंगड़ी का निर्माण कर लिया गया। अब भेड़पालक अपने डेरे तक खाद्य सामग्री पहुंचा सकेंगे।