IRCTC के पोर्टल से भी मिलेगा दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड आधारित टिकट, रेलवे टिकट के साथ करें बुक
Delhi Metro Tickets on IRCTC Portal
Delhi Metro Tickets on IRCTC Portal: दिल्लवासियों के लिए DMRC बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. अब मेट्रो टिकट पाने के लिए आपको स्टेशन की लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. आप इंडियन रेलवे रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की पोर्टल के जरिए ही दिल्ली मेट्रो के लिए टिकट खरीद पाएंगे. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने आईआरसीटीसी के साथ समझौता किया है. ऐसे में अब यात्री आईआरसीटीसी पोर्टल पर क्यूआर बेस्ड मेट्रो टिकट खरीद पाएंगे.
IRCTC और DMRC दोनों यात्रियों को मिलेगा फायदा
मिंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार आईआरसीटीसी ने एक नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी है कि उसने डीएमआरसी के साथ क्यूआर कोड आधारित टिकट बुकिंग के लिए समझौता किया है. यह समझौता 14 अगस्त, 2023 को किया गया है. इसके लिए आईआरसीटीसी ने MoU साइन किया है. अपने प्रेस रिलीज में IRCTC ने कहा कि इस पार्टनरशिप के जरिए डीएमआरसी और आईआरसीटीसी दोनों के यात्रियों को लाभ मिलेगा. इससे पैसेंजर्स को लंबी-लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिलेगा और यात्रियों के समय की बचत होगी. इस मामले पर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि आईआरसीटीसी और डीएमआरसी के इस समझौते को 'एक भारत एक टिकट' के पहल के रूप में देखा जाना चाहिए. इससे साथ ही इस सुविधा के जरिए IRCTC और DMRC का का यह लक्ष्य है कि लोगों को बिना किसी परेशानी के टिकटिंग सुविधा मिल सके.
कब तक शुरू होगी सुविधा
वहीं भाषा की रिपोर्ट के अनुसार IRCTC और DMRC के अधिकारियों से परियोजना की शुरुआत की समय सीमा पर सवाल पूछे जाने पर जवाब दिया कि इस सुविधा को कब शुरू किया जाएगा इसकी कोई अवधि तय नहीं की गई है, लेकिन इस पर जल्द से जल्द काम करके इसे जल्द शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले लंबे वक्त से आईआरसीटीसी 'एक भारत एक टिकट' पहल पर काम कर रहा है. इसके जरिए यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर बस, ट्रेन, फ्लाइट, मेट्रो आदि सभी माध्यमों के ऑनलाइन टिकट प्रदान करने की कोशिश की जा रहा है. इसस पहल के तहत पहले ही यात्री आईआरसीटीसी पोर्टल पर ट्रेन, बस और फ्लाइट के टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. अब इसमें मेट्रो टिकट की बुकिंग सुविधा भी जुड़ने जा रही है.
आईआरसीटीसी ने जारी किए तिमाही के नतीजे-
गौरतलब है कि इस पार्टनरशिप का ऐलान करने से पहले आईआरसीटीसी (IRCTC) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इसमें साल दर साल के आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह गिरकर 232.22 करोड़ रुपये रहा है. वहीं साल यह आकड़ा 279 करोड़ रुपये था. ध्यान देने वाली बात ये है कि अलग-अलग कैटेगरी में इंटरनेट टिकटिंग के जरिए आईआरसीटीसी की कमाई पिछले साल के 302 करोड़ रुपये के मुकाबले 290 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी के टूरिज्म बिजनेस की बात करें तो इसमें कुल 58 फीसदी की बढ़त देखी गई है और यह 82 करोड़ रुपये से बढ़कर 130 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
यह पढ़ें:
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 461 अंक टूटा
आज सुप्रीम कोर्ट में अडानी जांच की रिपोर्ट सौंपेगा SEBI, होगी सुनवाई
Adani Ports को मिला नया ऑडिटर, डेलॉयट ने खड़े किये थे बड़े सवाल, जानिए ग्रुप ने क्या दिया जवाब