जेल में गुजरी कई कंपनियों के मालिक कमर अहमद की रात, 100 करोड़ की GST चोरी में हुई है गिरफ्तारी
BREAKING

जेल में गुजरी कई कंपनियों के मालिक कमर अहमद की रात, 100 करोड़ की GST चोरी में हुई है गिरफ्तारी

Qamar Ahmed Kazmi Arrested

Qamar Ahmed Kazmi Arrested

Qamar Ahmed Kazmi Arrested: अतीक अहमद और उसके रिश्तेदारों पर अभी भी सरकार और प्रशासन शिकंजा कसे हुए है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ से 100 करोड़ की जीएसटी चोरी के आरोप में कमर अहमद कासमी नाम के व्यक्ति को STF ने गिरफ्तार किया है. कमर अहमद कासमी अतीक अहमद का रिश्तेदार बताया जा रहा है. आरोप है कि कासमी शैल कंपनियां और फर्जी ई-वे बिल बनाकर टैक्स की चोरी करता था. जीएसटी डिपार्टमेंट की कार्यवाही पूरी होने के बाद एसटीएफ ने मेरठ से कमर अहमद कासमी को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि कमर अहमद काजमी का कई जिलों में कारोबार चल रहा है. वह कई कंपनियां बनाकर टैक्स चोरी करता था. कमर अहमद काजमी का एक होटल मेरठ में भी है. जांच में जुटी पुलिस ने जब पूछताछ की मालूम चला कि कमर अहमद काजमी के दो पार्टनर और हैं. इसके बाद पुलिस ने तीन नामजद और चार कंपनियों के नाम से एफआईआर दर्ज की है. मेरठ के सिविल लाइन थाने में कमर अहमद काजमी की कोर्ट में पेशी की गई जहां से उसके जेल भेज दिया गया.

डॉक्टर अखलाक और उनके परिवार पर भी शिकंजा

कमर अहमद कासमी के बहनोई डॉक्टर अखलाक से कमर अहमद काजमी की रिश्तेदारी है. बता दें की डॉक्टर अखलाक और उनके परिवार पर भी उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की आर्थिक रूप से मदद करने का आरोप लगा है.

इसी मामले में डॉक्टर अखलाक जेल में बंद हैं, वहीं उनका परिवार फरार चल रहा है. एसटीएफ यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उमेश पाल हत्याकांड और अतीक अहमद के गोरख धंधे में कमर अहमद कासमी का क्या रोल था.

कई कंपनियों को चलाता था कमर अहमद

कमर अहमद काजमी की कंपनियों के नाम फिर में जोड़े गए हैं, जिस पर जीएसटी अपनी फाइल तैयार कर रही है. बताया जा रहा है की कमर अहमद कासमी आठ कंपनियों का संचालन करता है जिसमें से पैरागॉन एल्यूमिनियम, पैरागॉन इंडस्ट्री लिमिटेड, मेरठ में ब्रॉडवे होटल समेत कई कंपनियां शामिल है.

यह पढ़ें:

हापुड़ में आग से दो सगी बहनें जिंदा जलीं, अकेले घर में खेलते समय हुआ हादसा

राम मंदिर उद्घाटन से पहले बड़ा फैसला, होटलों की सभी प्री-बुकिंग कैंसिल

30 दिसंबर को पीएम मोदी आ रहे अयोध्‍या, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन का करेंगे लोकार्पण