PU Students Union Election: पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव: पुसू ने स्टूडेंट सेंटर पर किया शक्ति प्रदर्शन
PU Students Union Election
पुसू के पुराने नेता चेरी बराड़ सहित कई अन्य शक्ति प्रदर्शन के दौरान संबोधन करते नजर आए
-पुसू ने पहली बार किसी महिला को प्रधान पद के मैदान में उतारा है
चंडीगढ़,14 अक्तूबर (साजन शर्मा)
पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट कौंसिल के 18 अक्तूबर को होने जा रहे चुनाव में पुसू पार्टी ने शुक्रवार को स्टूडेंट्स सेंटर पर अपने पूरे पैनल को आगे रख शक्ति-प्रदर्शन किया। रैली की शक्ल में आए पुसू समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। पुसू के पुराने नेता चेरी बराड़ ने अपने समर्थकों को जी-जान से जुट जाने और पार्टी के लिए समर्थन जुटाने की अपील की। पुसू पार्टी ने पहली बार किसी महिला को प्रधान पद के मैदान में उतारा है। जूलॉजी की शिवाली इस बार पुसू प्रत्याशी के तौर पर अपनी चुनौती पेश करेंगी। वहीं पुसू के उप-प्रधान के लिए यूआईएलएस के समरबीर सिंह कंबोज, सचिव के लिए यूआईपीएस के सक्षम गर्ग और संयुक्त सचिव पद के लिए आतिश शर्मा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं एनएसयूआई के पैनल ने भी विभागों में जाकर वोट मांगे। इस बार भी एनएसयूआई ने पूरा पैनल अपने दम पर उतारा है। अध्यक्ष पद के लिए पीयू के सबसे बड़े विभाग यूआईईटी से गुरविंदर सिंह कंबोज (यूआईईटी) को खड़ा किया है। उप-प्रधान के लिए हर्षदीप सिंह बाठ (पंजाबी), सचिव के लिए भी यूबीएस के सागर बावा और लॉ से संयुक्त सचिव के लिए मनीष बूरा को खड़ा किया गया है। एबीवीपी-इनसो-हिमसू पैनल ने भी कैंपस में अलग-अलग विभागों में जाकर अपने प्रत्याशियों को स्टूडेंट्स से मिलवाया और अपना एजेंडा सामने रखा। पैनल की ओर से प्रधान पद के लिए हरीश गुज्जर (एबीवीपी), हिमसू-एचपीएसयू की सांझी उम्मीदवार असीम चारस उप-प्रधान के लिये चुनाव लड़ रही हैं जबकि सचिव पद पर इनसो के प्रवेश बिश्नोई और संयुक्त सचिव पद पर भी इनसो के ही अमरकांत प्रधान चुनाव लड़ रहे हैं।
शनिवार को रहेगा वर्किंग डे, 19 को छुट्टी
पीयू प्रशासन ने इस बार शनिवार को वर्किंग डे घोषित कर दिया है और कर्मचारियों को इसकी ऐवज में 19 अक्तूबर की छुट्टी देने की घोषणा कर दी है। इस संबंध में डीएसडब्ल्यू आफिस की ओर से एक सर्कुलर जारी कर सभी विभागों को सूचित कर दिया गया है। 18 को चुनाव होने के बाद वैसे भी किसी हिंसा की संभावित घटना को टालने के उद्देश्य से पीयू अगले दिन की छुट्टी करती आई है। वैसे तो हर बार अक्सर शुक्रवार को चुनाव कराये जाते थे ताकि दो दिन (शनि-रविवार) छुट्टी रहे। हालांकि इस फैसले से इस बार वोट प्रतिशत पर असर अवश्य पड़ सकता है। फेस्टिवल सीजन होने के कारण काफी छात्र घरों को चले गए हैं। 24 को दीपावली और उससे पहले भी त्योहार हैं जिस कारण कई दिन पीयू बंद रहेगी। दो दिन की छुट्टी करने से छात्रों को एक लंबा वीकएंड मिल जाएगा।
लिंगदोह की उड़ रही धज्जियां
पीयू चुनाव में छात्र संगठनों द्वारा लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों के बावजूद प्रिंटेड सामग्री का खुलकर इस्तेमाल किया जा रहा है। एक नई पार्टी के पंफलेट कैंपस में जहां-तहां बिखरे पड़े हैं। वहीं अन्य संगठनों ने भी अपने पोस्टर/पर्चे छपवा रखे हैं। हैंड रिटन पोस्टर व कार्ड भी दिखाई पड़ रहे हैं। पुसू पार्टी के समर्थक तो वोटिंग के लिए अपना कोड नेम भी लगाए घूम रहे हैं। वैसे पीयू छात्र संघ चुनाव लड़ रही सभी पार्टियां सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा व्हाट्सएप के जरिये छात्रों तक अपने संदेश पहुंचा रहे हैं।