एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र की पत्नी ने उरई में लगा ली फांसी
Pushpendra Encounter Update
Pushpendra Encounter Update: झांसी में चर्चित पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले(pushpendra yadav encounter case) में पति के लिए न्याय मांग रही उसकी पत्नी शिवांगी यादव ने बुधवार दोपहर जालौन स्थित अपने मायके में आत्महत्या(suicide at home) कर ली। परिजनों का कहना है कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी हथेली में सुसाइड नोट(Suicide note) लिखा था।
सुसाइड नोट में लिखा कि पति पुष्पेंद्र को अब तक न्याय न मिलने से दुखी होकर वह यह आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रही है। उसका शव मिलते ही पुलिस अफसरों के बीच भी हड़कंप मच गया।
पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी पिछले काफी समय से अपने मायके जालौन में आटा थाना के ग्राम पिपराया गांव में रहती थी। बुधवार सुबह उसका शव घर के कमरे से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है मौत की वजह अभी साफ नहीं है।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट (Akhilesh Yadav tweeted)
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने घटना को लेकर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि, स्व. पुष्पेंद्र यादव की पत्नी की आत्महत्या, सत्ता में विश्वास की हत्या है। किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करना दरअसल हत्या ही है।
यह पढ़ें:
'भूख लगी है, कुछ खिलवा दीजिए, मुझे मार दिया जाएगा...' जब गिड़गिड़ाया अतीक का भाई अशरफ
'ये गांव शापित है'... छुटकारे के लिए करना होगा हवन; करौली सरकार ने प्रॉपर्टी में लगाई अंधी कमाई
यूपी : चिकित्सा उपकरणों की चोरी के आरोप में चार डॉक्टर गिरफ्तार