Pushpa 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़; कुचले गए Allu Arjun के फैंस, 2 की मौत, बेसुध पड़े लोगों को पुलिस बचाती दिखी
Pushpa 2 The Rule Screening Stampede Hyderabad Allu Arjun Wild Fire
Pushpa 2 Hyderabad Stampede: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ''पुष्पा 2: द रूल'' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन Pushpa 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग (प्रीमियर शो) के दौरान काफी शॉकिंग घटना हो गई। दरअसल, बुधवार रात हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग रखी गई थी।
पुष्पा 2 की इस स्क्रीनिंग में भारी जनसैलाब उमड़ा। Allu Arjun के फैंस बड़ी संख्या में पुष्पा 2 देखने पहुंचे थे। मगर यहां भगदड़ उस वक्त मच गई। जब लोगों को यह पता चला कि अल्लू अर्जुन भी वहां पहुंचे हैं। इस बीच अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए भारी संख्या में आए हुए लोग बेकाबू हो गए। जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
कुचले गए Allu Arjun के फैंस, 2 की मौत
रिपोर्ट्स के अनुसार, भगदड़ और बेकाबू स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर तैनात पुलिस को लाठी चार्ज का भी सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को संभालने की कोशिश की। मगर भगदड़ में कई लोग कुचले गए और घायल हो गए। इस दौरान पुलिस बेसुध पड़े लोगों को सीपीआर देकर और तलवे घिसकर बचाती भी दिखी। बताया जा रहा है कि, घटना में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हुई है। जबकि कुछ का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सिनेमाघरों में 'पुष्पा 2: द रूल' की आंधी
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। वहीं फिल्म रिलीज होते ही धमाका कर रही है। सिनेमाघरों में 'पुष्पा 2: द रूल' की आंधी है। पुष्पा 2 को देखने के लिए लोगों में जो क्रेज है। वह बस देखते ही बन रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर लोग थिएटर के अंदर से तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। पुष्पा 2 की टिकटों के लिए कतारें देखी जा रहीं हैं।
Pushpa 2 पर लोगों के Reviews
Pushpa 2 देखने वाले लोग अल्लू अर्जुन की फायर एक्टिंग की मुंह भर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, फिल्म फुल पैसा वसूल है। लगभग 3 घंटे 20 मिनट की यह फिल्म एक मिनट के लिए भी बोर नहीं करती। लोगों का कहना है कि, एक भी सेकंड आपको ऐसा नहीं लगेगा की फ़िल्म कहीं स्लो है, पूरी फिल्म टोटल फायर है शुरू से अंत तक और एंटरटेनमेंट-एक्शन से भरपूर है। लोगों ने कहा कि, Pushpa में जहां पुष्पा फ्लावर नहीं फायर था। इस बार वो 'वाइल्ड फायर' है। (सोशल मीडिया से ली गईं लोगों की प्रतिक्रियाएं)