PU's Controller of Examinations Prof. Parvinder Singh retired
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पीयू के परीक्षा नियंत्रक रहे प्रो.परविंदर सिंह सेवानिवृत  

PU's Controller of Examinations Prof. Parvinder Singh retired

PU's Controller of Examinations Prof. Parvinder Singh retired

PU's Controller of Examinations Prof. Parvinder Singh retired- चंडीगढ़ (साजन शर्मा) पंजाब विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. परविंदर सिंह आज सेवानिृवत्त हो गये। प्रो. परविंदर सिंह फिलहाल रयात एंड बाहरा यूनिवर्सिटी में कुलपति के तौर पर काम कर रहे हैं और उनकी जगह पीयू (Punjab University) में प्रो. जगत भूषण कंट्रोलर का कार्यभार देख रहे थे। औपचारिक तौर पर कंट्रोलर के ओहदे से मुक्त होने पर सहयोगियों ने उनके सम्मान में विदाई पार्टी का आयोजन किया। प्रो. परविंदर सिंह ने डीएवी कालेज-10 से 1987 में अपना करिअर शुरू किया। बाद में पीपीएससी में सिलेक्ट हो गय और सरकारी कालेज मेें चले गये।

1992 में से 2012 तक वे पीजीजीसीजी-42 (PGGCG-42) में आ गये और एचओडी से लेकर रजिस्ट्रार तक रहे। बाद में प्रिंसिपल बन गये और डिप्टी डीपीआई (DPI) भी रहे। 2013 में प्रो. सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी में बतौर कंट्रोलर ज्वाइन किया और 2020 तक इस पद पर काम किया। 2020 में उन्हें रयात एवं बाहरा में कुलपति पद पर चुन लिये जाने से वे यहां से लीव पर चले गये। अपने कार्यकाल के दौरान प्रो. परविंदर ने तीन साल डीसीडीसी का कार्यभार भी संभाला, कालेज भवन को स्ववित्तपोषक बनाया और पोर्टल की शुरूआत की। परीक्षा नियंत्रक के तौर पर उन्होंने टीचर्स के आनलाइन यूनिक आई-कार्ड वेरीफिकेशन, नेशनल एकेडमिक डिपाजिटरी (एनएडी) की पहल की।

उन्होंने छात्रों से जुड़े मामलों को हमेशा प्राथमिकता दी और उसे जुड़े मसलों के लिये स्टाफ को टाइम लाइन दी। आनलाइन एडमिट कार्ड के अलावा ई-गवर्नेंस (E-Governance) पर जोर दिया। इस मौके पर कंट्रोलर आफिस में एक चाय पार्टी का भी आयोजन किया गया जिसमें पीयू के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रो. सिंह के साथ बिताये वक्त को याद किया और अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा किये। कर्मचारी व अधिकारी बड़ी देर तक एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक (Administration Block) के बाहर फोटोग्राफी कराते रहे। बाद में प्रो. परविंदर ने अपने आधिकारिक निवास पर भी एक समारोह का आयोजन किया जिसमें पीयू के दर्जनों सीनेटर, कई कुलपति, अधिकारी और के अलावा रयात एंड बाहरा के चांसलर गुरविंदर सिंह भी शामिल हुए।

 

यह भी पढ़ें: