बैंगनी रंग की फल-सब्जियां रखती है छोटी-बड़ी बीमारियों को शरीर से दूर, अपनी Special Diet में शामिल करे ये सब्जियां 

बैंगनी रंग की फल-सब्जियां रखती है छोटी-बड़ी बीमारियों को शरीर से दूर, अपनी Special Diet में शामिल करे ये सब्जियां 

Purple vegetables

बैंगनी रंग की फल-सब्जियां रखती है छोटी-बड़ी बीमारियों को शरीर से दूर, अपनी Special Diet में शामिल कर

Lifestyle : जीवन के लिए बेशकीमती है भोजन। खाना हमारे लिए पौष्टिक आहार है और हमारे नुट्रिशन को पूरा करता है। भोजन जितना हेल्दी होगा उतना हमारी शरीर के लिए अच्छा होता है। Unhealthy Food से हमे कई तरह के संक्रमण और बीमारियों हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी जीवनशैली में सुधार लाएं और डेली डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें। इसके लिए हमे अपनी डाइट में बैंगनी फल और सब्जियों को नियमित भोजन के तौर पर खाना चाहिए जो की हमे कई बीमारियां से बचाती है। आइए जानते हैं कि ये आपके लिए क्यों लाभकारी हैं। 

बैंगनी चुकंदर हर रोज खाये 

चुकंदर को हेल्दी डाइट में शामिल किया जाता है। इसमें Vitamins ,Minerals, और Antioxidants काफी मात्रा में पाया जाता है। कई हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह है की इसे वेट लॉस डाइट के तौर खाया जाये और यह ये खून में हीमोग्लोबिन को बढ़ा देता है। आप चुंकदर का जूस पी सकते हैं या फिर इसे सलाद में भी शामिल कर सकते है।

पैशन फ्रूट (Passion fruit)

पैशन फ्रूट एक ऐसा फल है जिसके बारे में काफी कम बात की जाती है, इसका साइंटिफिक नाम पैसिफ्लोरा एडुलिस (Passiflora Edulis) है  इसका ऊपरी हिस्सा पर्पल है और अंदरूनी भाग पीला होता है। यह फल आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने में बहुत लाभकारी है जिसकी वजह से आप कई संक्रमण और बीमारियों से बच जाते हैं। 

बैंगनी पत्तागोभी (Red cabbage)

भोजन में बैंगनी पत्तागोभी को जरूर शामिल करे क्योंकि इससे शरीर में कुछ अंगो में होती सूजन को कम किया जा सकता है और यह कुछ प्रकार के कैंसर से बचाने में कारगर में भी मददगार है। इसके अलावा, यह एक बेहतरीन सब्जी है जिसे कच्चा या पकाकर खाया जा सकता है। इसका टेस्ट बिलकुल हरी पत्तागोभी की तरह ही होता है। 


बैंगनी गाजर (Purple Carrot)

अपने लाल और नारंगी रंग के गाजर तो आपने कई बार खाया होगा ,लेकिन आपको एक दफा बैंगनी गाजर ट्राई करना चाहिए। इसे खाने से आपकी तंदरुस्ती काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। आप का डाइजेशन दुरुस्त रहेगा और पेट की परेशानियां पेश नहीं आएंगी।