पंजाब के मशहूर सिंगर SINGGA पर FIR; यह गंभीर आरोप लगा, मुश्किल में फंसे, जानिए पूरा मैटर
Punjabi Singer Singga FIR Songs Controversy
Punjabi Singer Singga FIR: पंजाब के मशहूर सिंगर सिंगगा की अब मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कपूरथला सिटी थाने में सिंगगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल हाल ही में सिंगगा का एक गाना 'स्टिल अलाइव' लॉंच हुआ था। सिंगगा पर इस गाने में अश्लीलता फैलाने का आरोप है। सिंगगा पर अपने गानों में हथियारों को बढ़ाना देने का भी आरोप लगाया गया है।
वहीं सिंगगा के साथ-साथ गाने के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, डीओपी और एडिटर को भी आरोपी बनाया गया है। कपूरथला पुलिस ने सिंगगा के साथ सभी पर आईपीसी की धारा 294 और 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है।
भीमराव युवा फोर्स की शिकायत के बाद सिंगगा पर FIR
भीमराव युवा फोर्स (मिशन अंबेडकर) के प्रमुख ने कपूरथला एसएसपी को सिंगगा के खिलाफ शिकायत दी थी। एसएसपी को बताया गया था कि, पंजाबी सिंगर सिंगगा अपने गानों में हथियारों को बढ़ाना देने का काम करते हैं और अभी हाल ही में उनका नया गाना 'स्टिल अलाइव' लॉंच हुआ है। जिसमें उन्होने अश्लीलता फैलाने का काम किया है। इस गाने के लब्ज एतराज योग्य हैं। इस गाने को परिवार और समाज के हिसाब से नहीं सुना जा सकता। सिंगगा के ऐसा करने से समाज और खासकर यूथ को गलत संदेश जा रहा है।
भीमराव युवा फोर्स (मिशन अंबेडकर) के प्रमुख ने कहा कि, इसमें कार्रवाई की जाये। बता दें कि, एसएसपी के पास शिकायत पहुँचने के बाद सिंगगा और उनकी टीम के अन्य 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।
सिंगगा के जिस गाने पर विवाद, उसकी क्लिप