Moose Wala Mother Pregnant- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां 58 की उम्र में प्रेग्नेंट; चरण कौर इस महीने बच्चे को देंगी जन्म

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां 58 की उम्र में प्रेग्नेंट; इस महीने बच्चे को देंगी जन्म, आएगा 'छोटा सिद्धू मूसेवाला', दर्द कम करेगा

Punjabi Singer Sidhu Moose Wala Mother Charan Kaur Pregnant News

Punjabi Singer Sidhu Moose Wala Mother Charan Kaur Pregnant News

Sidhu Moose Wala Mother Pregnant: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। मूसेवाला की मां चरण कौर प्रेग्नेंट हैं और बताया जा रहा है कि मार्च के महीने में वह बच्चे को जन्म देंगी। चरण कौर की उम्र 58 साल है और वह IVF तकनीक के जरिए प्रेग्नेंट हुईं हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चरण कौर के प्रेग्नेंट होने की जानकारी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के चाचा चमकौर सिंह ने दी है। चाचा का कहना है कि हम भगवान के शुक्रगुजार हैं कि हमारे घर में जल्द नई खुशियां दस्तक देने वाली हैं। बताया जा रहा है कि, मूसेवाला की मां चरण कौर पिछले 3-4 महीने से अपने घर से बाहर भी नहीं निकल रहीं हैं। जबकि पहले वह घर आने वाले सिद्धू मूसेवाला के फैंस से मुलाक़ात करती थीं।

बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद यह पहला मौका होगा, जब उनके घर में खुशी की गूंज सुनाई देगी। सिद्धू की हत्या के बाद से उनके घर में लगातार दुख और दर्द का दौर जारी है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और चरण कौर हमेशा अपने बेटे को याद करते हुए इंसाफ की मांग करते रहे हैं। लेकिन अब जब घर में बच्चा आएगा तो दोनों का दुख-दर्द बांटेगा और दोनों उसी में 'छोटा सिद्धू मूसेवाला' की झलक देखकर यह सोच लेंगे कि यही उनका सिद्धू मूसेवाला है।

Punjabi Singer Sidhu Moose Wala

 

घर का वारिस आ जाएगा

मालूम रहे कि, सिद्धू मूसेवाला बलकौर सिंह और चरण कौर के इकलौते बेटे थे। सिद्धू की हत्या के बाद बलकौर सिंह और चरण कौर के घर का अकेला चिराग बुझ गया था। सिद्धू मूसेवाला के करीबी और तमाम चाहने वालों ने बलकौर सिंह और चरण कौर से बच्चे को जन्म देने की मांग भी की थी ताकि सिद्धू मूसेवाला की कमी भरी जा सके और उनके लिए भी बुढ़ापे में कोई सहारा रहे। यही वजह है कि अब आईवीएफ तकनीक की मदद से सिद्धू की मां चरण कौर ने कंसीव करने का फैसला लिया।सिद्धू परिवार में अब वारिस आने वाला है। इसकी जानकारी सामने आते ही मूसेवाला के प्रशंसकों में खुशी की लहर है।

Punjabi Singer Sidhu Moose Wala

 

29 मई 2022 को लॉरेंस गैंग ने की थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

गौरतलब है कि 29 मई 2022 को पंजाब में मानसा जिले के जवाहरके गांव में शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। दो गाड़ियों में लॉरेंस गैंग के गुर्गे आए थे और थार में बैठे सिद्धू मूसेवाला को गोलियां से भून डाला था। दरअसल, 29 मई को करीब 5 बजे के आसपास सिद्धू मूसेवाला कहीं जाने के लिए निकले हुए थे। लेकिन इस बीच पहले से रेकी कर बैठे लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने पीछा करते हुए सिद्धू मूसेवाला को घेर लिया और गोलियां चला दीं।

सिद्धू की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पूरी जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ का कहना था कि, सिद्धू मूसेवाला में घमंड बहुत आ गया था। उसने हमारा कुछ नुकसान भी किया। इसलिए उसे मार दिया। फिलहाल, सिद्धू के आरोपी पकड़े जा चुके हैं। वहीं, दो को तो पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर ढेर कर दिया था। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई है। लॉरेंस बिश्नोई की प्लानिंग से ही उसके गैंग ने सिद्धू की हत्या की गई।  

Punjabi Singer Sidhu Moose Wala

 

साथ में हैंड ग्रेनेड तक लेकर आए थे गुर्गे

सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए फूल प्रूफ प्लान बनाया गया था। प्लान ऐसा था कि सिद्धू की हत्या किसी भी तरह से फेल न हो। दिल्ली पुलिस ने जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर खुलासा किया था यप पता चला था कि हत्या से पहले 15 दिन में 8 बार सिद्धू मूसेवाला के घर, गाड़ी और रूट्स की रेकी की गई थी। मगर इन 8 बार में मूसेवाला की हत्या इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि मूसेवाला बुलेट प्रूफ कार और हथियारों से लैस कमांडो के साथ निकलते थे। वहीं हत्याकांड के दिन लॉरेंस गैंग के गुर्गे तमाम हथियारों हैंड ग्रेनेड के साथ मौजूद थे।

Punjabi Singer Sidhu Moose Wala

Punjabi Singer Sidhu Moose Wala