पंजाब में मशहूर सिंगर पर रेड; रंजीत बावा के कई ठिकानों पर छापेमारी, देखिए किस जांच एजेंसी से टीमें पहुंची
Punjabi Singer Ranjit Bawa Raid News
Punjabi Singer Ranjit Bawa Raid News: पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जांच एजेंसियों द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है| कहीं जांच टीमें गैंगस्टरों के ठिकानों पर पहुंचती हैं तो कहीं किसी सिंगर के| फिलहाल, अब बड़ी खबर मशहूर पंजाबी सिंगर रंजीत बावा (Punjabi Singer Ranjit Bawa) को लेकर है|
बताया जा रहा है कि, रंजीत बावा पर इनकम टैक्स की जबरदस्त रेड हुई है| बावा के कई ठिकानों पर आईटी की टीमों ने छापा मारा और इस दौरान बाहर विशेष सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रखी गई| छापेमारी के दौरान ठिकानों पर मौजूद लोगों को जहां के तहां रोककर रखा गया|
रंजीत बावा के चार ठिकानों पर रेड
जानकारी मिली है कि, इनकम टैक्स की टीमों ने रंजीत बावा से संबंधित करीब चार ठिकानों पर रेड की है| ये ठिकाने बटाला से लेकर चंडीगढ़, मोहाली के बताए जा रहे हैं| बताते हैं कि, इनकम टैक्स की टीम ने बावा के प्रोग्राम मैनेजमेंट स्टाफ पर भी छापा मारा है|
हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि आखिर रंजीत बावा ने ऐसा क्या कर दिया? कि उनपर छापेमारी (Ranjit Bawa Raid) की गई है| फिलहाल, इस बारे अभी कोई जानकारी नहीं मिली है| जांच अधिकारियों के बयान के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा|
टॉप पंजाबी सिंगर हैं रंजीत बावा
बतादें कि, पंजाब के टॉप सिंगरों में रंजीत बावा का नाम आता है| रंजीत बावा कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं| यूथ के बीच बावा की पॉपुलरटी काफी ज्यादा है|