इस मशहूर पंजाबी सिंगर का CM भगवंत मान के लिए ट्वीट: लिखी कुछ ऐसी बात, देखिये
BREAKING

इस मशहूर पंजाबी सिंगर का CM भगवंत मान के लिए ट्वीट: लिखी कुछ ऐसी बात, देखिये

Punjabi Singer Jasbir Jassi tweet on CM Bhagwant Mann

Punjabi Singer Jasbir Jassi tweet on CM Bhagwant Mann

Punjab News : पंजाब के सीएम की कुर्सी संभालते ही भगवंत मान जिस प्रकार से एक्शन में नजर आ रहे हैं, उसे देखकर लोग प्रभावित हैं और वह सीएम मान के मुरीद हुए जा रहे हैं| फिलहाल, एक मशहूर पंजाबी सिंगर ने CM भगवंत मान के लिए एक बड़ा ट्वीट किया है, जो कि चर्चा में है|

दरअसल, पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने ट्विटर पर CM भगवंत मान को लेकर पोस्ट डाली है| CM भगवंत मान के लिए अपनी इस पोस्ट में जसबीर जस्सी लिखते हैं- ‘‘मैंने सोचा था इस बार जो भी पंजाब का सीएम बनेगा, उससे अपने निजी काम करवाऊंगा क्योंकि घर वालों के साथ-साथ दोस्त भी कहते हैं कि इतनी जान-पहचान होने के बावजूद तुम किसी से अपना कोई काम नहीं करवाते हो लेकिन मेरी किस्मत देखिये कि जो अब पंजाब का सीएम बना वो अपना दोस्त ही बना लेकिन यह वह शख्स है, जो पंजाब के हित के अलावा और कोई बात नहीं सुनता''।

Punjabi Singer Jasbir Jassi tweet on CM Bhagwant Mann
Punjabi Singer Jasbir Jassi tweet on CM Bhagwant Mann

 

सीएम मान ने पंजाबी सिंगरों को दी है चेतावनी...

दरअसल, मसला है पंजाबी सिंगरों द्वारा पंजाबी गानों में बंदूकों और गैंगस्टरगीरी दिखाने का| CM भगवंत मान ने इसकी निंदा की है| सीएम मान ने कहा कि पहले तो मेरी अपील है कि पंजाबी सिंगर्स इस तरह से गाने पेश न करें और अगर वह ऐसा करते हैं तो उनके लिए चेतावनी यह है कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी| इसलिए पंजाबी सिंगर्स बंदूकों और गैंगस्टरगीरी के साथ गाने लाने बंद कर दें|

समाज को भड़काना हमारा प्रयास न हो...

CM भगवंत मान ने कहा कि ऐसा करने से समाज में हिंसा, घृणा-दुश्मनी भड़क सकती है| आसामाजिक कृत्यों को प्रोत्साहन मिल सकता है| ऐसे में इस तरह के गाने बनाने से बिलकुल परहेज करें| CM भगवंत मान ने कहा हमारा प्रयास समाज को भड़काने का न हो बल्कि हमारा प्रयास ऐसा हो कि समाज में एक अच्छा संदेश जाए| CM भगवंत मान ने कहा कि पंजाबी सिंगर्स पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की संस्कृति और विरासत को अपने गानों में दर्शाएं| ज्यादा अच्छा रहेगा|