AP Dhillon Concert चंडीगढ़ में मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट पर खबर; प्रशासन का बड़ा फैसला- अब सेक्टर-34 में नहीं होगा शो
BREAKING
पांच साल में चंडीगढ़ में बिके केवल 5.64 फीसदी ईवी: लोगों ने ज्यादा नहीं दिखाई रुचि, प्रशासन इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारी बढ़ाने में रहा नाकाम लोकसभा नहीं पहुंचे BJP के 20 से ज्यादा सांसद; वन नेशन-वन इलेक्शन बिल की वोटिंग में व्हिप के बावजूद गैरहाजिर, पार्टी एक्शन लेगी चंडीगढ़ में मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट पर खबर; प्रशासन का बड़ा फैसला- अब सेक्टर-34 में नहीं होगा शो, जानिए क्या है वजह? लोकसभा में 'वन नेशन-वन इलेक्शन' विधेयक स्वीकार; वोटिंग में पक्ष में पड़े इतने वोट, JPC को भेजा जाएगा बिल, कांग्रेस का विरोध मशहूर रैपर बादशाह का कटा चालान, हजारों रुपए जुर्माना; गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे

चंडीगढ़ में मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट पर खबर; प्रशासन का बड़ा फैसला- अब सेक्टर-34 में नहीं होगा शो, जानिए क्या है वजह?

Punjabi Singer AP Dhillon Chandigarh Concert Place News Today Update

Punjabi Singer AP Dhillon Chandigarh Concert Place News

AP Dhillon Concert Chandigarh: मशहूर कैनेडियन पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों का लाइव कॉन्सर्ट अब चंडीगढ़ के सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड में नहीं होगा। करण औजला और दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट से शहर में पेश आई परेशानी से सबक लेते हुए प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है। चंडीगढ़ प्रशासन के अनुसार, एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं ऐसा पहली बार होगा जब सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में इतना बड़ा कोई नाइट म्यूजिकल शो आयोजित किया जा रहा है।

चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में चोरों का धावा; लोगों के इतने मोबाइल गायब, फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का क्या हुआ?

सेक्टर 34 में नहीं दी गई अनुमति

मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों का लाइव कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में 21 दिसंबर को होना है। जिसके लिए एपी ढिल्लों की टीम द्वारा चंडीगढ़ के सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड की बुकिंग करा ली गई थी। लेकिन करण औजला और दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट से शहर में बढ़ी परेशानी को देखते हुए प्रशासन को बुकिंग स्थल बदलने का निर्णय लेना पड़ा। प्रशासन की तरफ से इस बारे में एपी ढिल्लों की टीम और आयोजकों से बातचीत की गई। सेक्टर 25 ग्राउंड में कॉन्सर्ट शिफ्ट करने के लिए आयोजकों की भी सहमति बन गई।

बता दें कि, 7 दिसंबर को करण औजला और फिर 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड में आयोजित हुआ था। दोनों ही कॉन्सर्ट में भारी भीड़ उमड़ी। जिससे ट्रैफिक समेत अन्य अव्यवस्था पनपी। खासकर 34 के आसपास के लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी।

शहर के कई लोग, खासकर सेक्टर-34 के आसपास के लोग वहां कॉन्सर्ट नहीं होने देने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना है कि, सेक्टर-34 के ग्राउंड में ये बड़े-बड़े कॉन्सर्ट नहीं होने चाहिए। यहां लोगों के घर हैं, इन्स्टीट्यूट हैं, दुकानें हैं। जहां पहुंचने में कॉन्सर्ट के चलते लोगों को परेशानी होती है। जाम बहुत लगता है। दुकानों में लोग नहीं आ पाते क्योंकि 1 किलोमीटर के दायरे में रास्ते बंद कर दिए जाते हैं।

मशहूर रैपर बादशाह का कटा चालान, हजारों रुपए जुर्माना; गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे

चंडीगढ़ में अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट 16 फरवरी को

एपी ढिल्लों के बाद बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में 16 फरवरी 2025 को होना है। अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट भी सेक्टर-34 ग्राउंड में ही तय है। लेकिन चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव का कहना है कि, अगर 21 दिसंबर को सेक्टर 25 ग्राउंड में एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट अच्छे ढंग से हो जाता है तो फिर अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट भी सेक्टर 25 ग्राउंड में कराया जाएगा। इसके लिए आयोजकों से चर्चा की जाएगी। इससे पहले जब 34 में अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट हुआ था तो भारी भीड़ जुटी थी।

भविष्य में न दी जाए अनुमति

बता दें कि, हाल ही में जब दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट का विवाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा था तो इस दौरान हाईकोर्ट ने आगे भविष्य में ऐसे बड़े कॉन्सर्ट सेक्टर 34 में नहीं होने देने की बात कही थी। हाईकोर्ट ने कहा कि, ऐसे आयोजन किसी स्टेडियम में होने चाहिए। इस तरह के कॉन्सर्ट के लिए भविष्य में सेक्टर 34 में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।