पंजाबी एकता मंच ने कांग्रेस से मांगा रविंद्र रावल के लिए पंचकूला से विधानसभा चुनाव का टिकट
Punjabi Ekta Manch
सभा के अधिवेशन में पास किया प्रस्ताव, 18 को प्रतिनिधिमंडल करनाल में हुड्डा से करेगा मुलाकात
रावल बोले पंचकूला हलके में 50 हजार से ज्यादा पंजाबी वोट, फिर भी हर चुनाव में पंजाबी समुदाय की हुई अनदेखी
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Punjabi Ekta Manch: हरियाणा विधानसभा चुनाव में पंचकूला से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर परिषद प्रधान रविंद्र रावल को टिकट दिया जाए इसके संबंध में पंजाबी एकता मंच, पंचकूला की तरफ से प्रस्ताव पारित किया गया है। रविवार को पंचकूला सेक्टर 15 स्थित सामुदायिक केंद्र में हुए पंजाबी एकता मंच के अधिवेशन में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए सभा के प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को मांगपत्र देने का फैसला किया। मंच के प्रधान रविंदर रावल, वरिष्ठ उपप्रधान योग राज मुंजाल, महासचिव कैलाश सरदाना, उपप्रधान ओपी तनेजा, वित्त सचिव सुभाष बतरा, संयुक्त सचिव वीके सरीन एवं कार्यकारिणी के सदस्यों समेत पंजाबी समुदाय के सैकड़ों लोग अधिवेशन में मौजूद थे।
पंजाब समुदाय की इस इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से रविंद्र रावल को प्रदेश कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित करे। उन्होंने कहा कि इसके लिए पंजाबी समुदाय का शिष्टमंडल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान से आगामी 18 अगस्त को करनाल में होने वाली न्याय रैली में मुलाकात करने जाएगा और उनसे रविंद्र रावल को टिकट दिए जाने का आग्रह करेगा।
पंजाबी समुदाय की हमेशा हुई अनदेखी
पत्रकार वार्ता में रविंद्र रावल ने कहा कि वह पिछले 43 वर्षों से कांग्रेस का कार्यकर्ता के रूप में काम करते आ रहे हैं। 2002 में नगर परिषद का गठन होने के बाद से पंजाबी समुदाय की हर चुनाव में सबसे अधिक भागीदारी रही है। मगर 2020 के नगर निगम चुनाव में एक भी पार्षद पंजाबी सभा का नहीं बन पाया। इसकी सबसे बड़ी वजह पंजाबी समुदाय की अनदेखी है। उन्होंने बताया कि शहर में मौजूदा मतदाता सूची के मुताबिक 2 लाख 35 हजार मतदाता पंचकूला हलके में है जिनमें से 50 हजार से ज्यादा पंजाबी समुदाय से संबंध रखने वाले लोग हैं। जो कहीं न कहीं सरकार में अपना प्रतिनिधित्व चाहते हैं। सभा में यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि यदि कांग्रेस रविंद्र रावल को विधानसभा चुनाव का टिकट देती है तो पंजाबी समुदाय पंचकूला की सीट कांग्रेस की झोली में डाल देगा।
कांग्रेस के लिए लड़ेंगे चुनाव
रविंद्र रावल ने प्रेस वार्ता मंे स्पष्ट करते हुए कहा कि हालही मंे संपन्न हुए लोकसभा चुनाव हो या पिछले विधानसभा चुनाव की बात हो उन्होंने हमेशा कांग्रेस के आदेश का पालन करते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए जनसमर्थन के लिए सहभागिता की है। पंचकूला सीट से प्रबल दावेदारों की बात करते हुए रविंद्र रावल ने कहा कि चार वर्षों से वह पार्टी के उत्थान के लिए अकेले पंचकूला में जनसमर्थन जुटाने में कामयाब रहे हैं। अब कांग्रेस यदि किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट देगी तब भी वह अपने तौर पर पार्टी के लिए दिन-रात काम करेंगे।
दिसंबर में शुरू होगा पंजाबी भवन
रविंद्र रावल ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंचकूला में पंजाबी समुदाय को एक छत के नीचे लाने के लिए पंजाबी भवन की जमीन अलॉट की थी। पिछले दस वर्षों में भवन के लिए पंचकूला के पंजाबी समुदाय के अथक प्रयासों से आज भवन की तीन मंजिल का निर्माण हो चुका है और दिसंबर तक और दो मंजिल तैयार हो जाने के बाद भवन को जनता के लिए समर्पित किया जाएगा।