पंजाबी कॉमेडियन प्रो. सुरिंदर शर्मा का निधन
पंजाबी कॉमेडियन प्रो. सुरिंदर शर्मा का निधन
चंडीगढ़, 27 जून ।
पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुरिंदर शर्मा का आज प्रात: निधन हो गया। कैमिस्ट्री विभाग से प्रोफेसर के तौर पर रियाटर हुए प्रो. शर्मा पंजाबी फिल्मों के जाने-माने कलाकार थे। उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया था और हास्य कलाकार, शायर और लेखक के तौर पर अपनी खास छाप छोड़ी थी। साथ ही उन्होंने कई टीवी शोज के जरिए भी लोगों को खूब एंटरटेन किया है। प्रो. सुरिंदर शर्मा पीयू में डीपीआर, कुलपति के सांस्कृतिक सलाहकार के अलावा यूथ वेलफेयर में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वे पीयू की कल्चरल टीमों को विदेशों तक भी लेकर गये। भंगड़ा व थियेटर में उनका बड़ा नाम था। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जैसी हस्तियों को उन्होंने थियेटर सिखाया था। इसके अलावा गुरदास मान जैसे कई बड़े कलाकार उनके मुरीद थे। प्रो. सुरिंदर शर्मा ज्योतिष के भी अच्छे जानकार थे। पूर्व कुलपति प्रो. आरसी सोबती के समय में उन्होंने कई अहम पद संभाले और पीयू को नई ऊंचाइयों तक लेकर गये। पीयू में ही कार्यरत उनके बेटे डॉ. मनु शर्मा ने आज दोपहर सेक्टर-25 स्थित श्मशामघाट में उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी पत्नी का कई साल पहले ही देहांत हो चुका है।
सुरिंदर शर्मा के निधन की खबर के बाद पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और दिवंगत कॉमेडियन के परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं। मशहूर शायर और लेखक ने कई पंजाबी कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की है। उन्होंने बहुत कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। थिएटर से लेकर फिल्मों और शोज तक सुरिंदर शर्मा ने भी काम किया। प्रो. शर्मा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 'सत श्री अकाल' से की थी, जिसके बाद उन्होंने ‘यारी जट्ट दी’, ‘आंख जट्ट दी’ में काम किया। उन्होंने आंखें मुटियार, देसी रोमियो, इक कुड़ी पंजाब दी जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया।