Unique Acts of Service: पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा कर रही सेवा के अनूठे कार्य - रंजीता मेहता
Unique Acts of Service: पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा कर रही सेवा के अनूठे कार्य - रंजीता मेहता
अम्बाला 11 सितंबर(:मक्कर) हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कल देर सांय पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा रजिस्टर्ड के 5वें मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में श्री अरुट महाराज वाटिका निर्माणाधीन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा जिस प्रकार पिछले कई वर्षों से लगातार समाज की सेवा में लगी हुई है वह अपने आप में एक मिसाल बन गई है । पांचवे मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में रंजीता मेहता व प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसाई नरेश खन्ना ने लगभग 350 से अधिक छात्र छात्राओं को 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने पर प्रशस्ति पत्र, मेडल आईलेट्स के लिए कोचिंग की सुविधा व 1-1 जूस का डिब्बा देकर सम्मानित करते हुए यह शब्द कहे ।
इस अवसर पर बोलते हुए मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह से प्रोत्साहित करने का काम अपने आप में एक मिसाल है और इससे बच्चे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते हैं और अपने परिवार का, समाज का, देश का और प्रदेश का नाम रोशन करते हुए नए नए आयाम स्थापित करते हैं। इस कार्यक्रम की व्यवस्था और कार्यक्रम के संचालन को देखते हुए उन्होंने कहा यह बिरादरी के सदस्यों का आपसी मेलजोल दिखाता है कि किस प्रकार बिरादरी के सदस्यों ने दिन-रात एक करके इस कार्यक्रम को इतना भव्य और सुंदर बनाया है। इसके लिए उन्होंने बिरादरी के सभी सदस्यों को बधाई दी और विशेष तौर पर प्रधान संदीप सचदेवा को मुबारकबाद देते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में पूरी बिरादरी एकजुटता के साथ जिस प्रकार समाज कल्याण में लगी हुई है वह आने वाले समय में एक मिसाल बनेगा । इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसाई नरेश खन्ना ने सभी 11 छात्रों को अपनी तरफ से नगद इनाम ₹2100/ देने की घोषणा की और सभी छात्रों को यह पुरस्कार दिए । जिन 11 बच्चों के नगद इनाम थे उसमें 10th क्लास सीबीएसई बोर्ड कृपा आनंद, 10th क्लास हरियाणा बोर्ड वंशिका, 10th क्लास आईसीएसई बोर्ड गुरप्रीत कोहली, इसी प्रकार 12th सीबीएसई नॉन मेडिकल सानिया बवेजा, 12th कॉमर्स सीबीएसई तीशा आनंद, 12th मेडिकल सीबीएसई ख्याति भंडारी, 12th आर्ट्स सीबीएसई अर्शदीप कौर, हरियाणा बोर्ड में नॉन मेडिकल में निशा कुमारी, हरियाणा बोर्ड कॉमर्स हर्षिता कपूर, हरियाणा बोर्ड आर्ट्स स्नेहा सेठी, हरियाणा बोर्ड मेडिकल में गुरलीन सचदेवा टॉपर रही। इस अवसर पर बोलते हुए सभा के प्रधान संदीप सचदेवा एडवोकेट ने कहा कि राजकुमार मेंदीरत्ता संरक्षक, हरभगवान मुंजाल संरक्षक, सुरेंद्र कालरा संरक्षक, मनोहर लाल सचदेवा संरक्षक की अगुवाई में पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा की कार्यकारिणी का प्रत्येक सदस्य पूरे समाज को एक सूत्र में पिरो कर राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगा हुआ है और इसी कार्य के निमित्त उन्होंने पांचवें साल लगातार मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में लगभग 350 के करीब बच्चों को सम्मानित किया गया जबकि रजिस्ट्रेशन 500 के लगभग बच्चों का किया गया था, परंतु कुछ बच्चों ने कोचिंग क्लासो की वजह से और कुछ बच्चे अपने एडमिशन की वजह से इसमें भाग नहीं ले सके तो उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है वह सभा के पदाधिकारियों से संपर्क करके अपने प्रशस्ति पत्र और मेडल प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में सभी टॉपर 11 के 11 लड़कियां रही जो अपने आप में एक मिसाल है और इस प्रकार लड़कियों ने आगे बढ़ कर यह साबित कर दिया कि वह भी अब किसी से पीछे नहीं है । उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने का काम बिरादरी लगातार कर रही है और आगे भी करती रहेगी और इस काम को सफल बनाने के लिए बिरादरी के प्रत्येक सदस्य ने दिन रात मेहनत करके जो यह भव्यता और सुंदरता आज के कार्यक्रम को दी है उसके लिए प्रत्येक सदस्य का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि समाज कल्याण के कार्यक्रमों में सभी सदस्य इसी प्रकार बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और अपना योगदान निरंतर देते रहेंगे। सचदेवा ने कहा कि श्री अरुट महाराज वाटिका निर्माणाधीन जो माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की देन है और जिसके लिए विधायक असीम गोयल ने भी अनथक प्रयास किए हैं उनका भी वह अभार व्यक्त करते हैं कि पंजाबी समाज को आगे बढ़ाने में भी अपना योगदान दे रहे हैं।
बिरादरी के प्रैस सचिव राकेश मक्कड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस समारोह में सेवा ट्रस्ट यूके(इंडिया) ने अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से सभी को डाबर का इम्यूनिटी बूस्टर गिफ्ट पैक उपहार स्वरूप दिया व ट्रस्ट की ओर से सीए विजेश शर्मा, राकेश वोहरा, पवन पराशर, एडवोकेट हर्षित चावला, सुरिन्द्र चावला, हेमलता व एडवोकेट संजीव मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ विकास कोहली, प्रिंसिपल डॉ किरण आंगरा, शशि बांगा प्राध्यापक को सर्वप्रथम सम्मानित किया गया और उसके पश्चात बच्चों को सम्मानित करने में रंजीता मेहता, नरेश खन्ना, हरभगवान मुंजाल, राजकुमार मेंदीरत्ता, प्रधान संदीप सचदेवा एडवोकेट, नरेंद्र भाटिया संपादक सिटीमीडिया, अरुण मेहंदीरत्ता, अश्विनी ढींगरा, विनीत ओबरॉय, विक्रम आनंद, विकेश चोपड़ा, आशु कक्कड़ सीए, दीपक बत्रा सीए, इंद्रजीत सचदेवा, पप्पू खन्ना, शिरीष कालड़ा, अशोक भूटानी,अमित छाबड़ा, नरेश धवन, विक्रम आनंद, संजय चोपड़ा,पवन चुघ, डिंपल मलिक, हितेश बजाज, विपिन चोपड़ा, राजेंद्र नरूला, हैप्पी थरेजा, कवल थापर, दीपक गुलाटी, पुनीत गुलाटी, बवेजा,रोहित सभरवाल, डॉ राजीव सपरा, पुरुषोत्तम भट्टी, रमिद्र भूटानी, गुलशन भाटिया, हरिनारायण चावला, राजीव मदान, रवि विग,अतुल चड्ढा,हरीश खन्ना, संजीव गुलाटी, सुभाष बत्रा, वेद प्रकाश ढींगरा, विनोद खनेजा, यश बहल, पवन मुंजाल, कपिल मरवा व बिरादरी के बहुत से कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।