पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सडक़ हादसे में मौत
- By Vinod --
- Tuesday, 15 Feb, 2022

Punjabi actor Deep Sidhu dies in road accident
चंडीगढ़। हरियाणा के सोनीपत में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सडक़ हादसे में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ है। बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू चर्चा में आए थे। लाल किला हिंसा मामले में दीप सिद्धू को आरोपी बनाया गया था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि बाद में जमानत मिल गई थी। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। सिंघु बॉर्डर के करीब यह हादसा हुआ है। । स्कॉर्पियो गाड़ी ट्राले से जा भिड़ी। स्कॉर्पियो में दीप सिद्धू सवार थे।