PM मोदी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक; NSA, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की भी मौजूदगी, क्या होने वाला है?

PM Narendra Modi Meeting With Defence Minister And NSA-CDS In Delhi

PM Narendra Modi Meeting With Defence Minister And NSA-CDS In Delhi

PM Modi Meeting: पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठकों का दौर लगातार जारी है। पीएम मोदी खुद हमले को लेकर एक-एक जानकारी ले रहे हैं और साथ ही जवाबी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। वहीं आज मंगलवार शाम पीएम मोदी ने फिर से अपने आवास पर बड़ी बैठक की है। पीएम आवास पर आयोजित की गई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा NSA अजीत डोभाल, CDS अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की भी मौजूदगी रही।

हालांकि, इस बैठक में चर्चा क्या हुई? इसे लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह माना जा रहा है कि, कुछ बड़ा होने जा रहा है। किसी भी वक्त कुछ भी होने की आशंका है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोग पीएम मोदी से पाकिस्तान और उसकी जमीन पर पल रहे आतंकियों के खिलाफ निर्णायक एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में पूरे देश की नजर अब भारत के बड़े एक्शन पर आकर टिक गई है। इस बीच कश्मीर से लेकर दिल्ली तक तेज हलचल भी देखी जा रही है।

बैठक की तस्वीर

PM Narendra Modi Meeting With Defence Minister And NSA-CDS In Delhi

एक दिन पहले पीएम मोदी से मिले थे रक्षा मंत्री

बता दें कि, 24 घंटे के भीतर दूसरी बार पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ यह बैठक हुई है। क्योंकि एक दिन पहले ही सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पीएम से मुलाक़ात से पहले रक्षा मंत्री ने तीनों सेनाओं के प्रमुख CDS अनिल चौहान से सारी जानकारी ली थी। इसके बाद पीएम मोदी को पहलगाम मामले में अपडेट दिया गया था। हालांकि, बैठक से जुड़ी जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा गया।

गृह मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग हुई

एक तरफ जहां दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बड़ी बैठक की है तो वहीं दूसरी ओर गृह मंत्रालय में भी हाई लेवल मीटिंग हुई है। यहां गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में BSF, NSG, CRPF, CISF, SSB और असम राइफल्स के चीफ मौजूद रहे। इससे पहले रविवार को BSF के DG ने गृह मंत्रालय पहुंच अमित शाह से मुलाक़ात की थी और हालातों के बारे जानकारी दी थी।

PM मोदी ने कल CCS बैठक बुलाई

अब पीएम मोदी ने फिर से कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि, दिल्ली में कल बुधवार सुबह 11 बजे यह बैठक रखी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक आयोजित होगी। गौर करने वाली बात ये है कि, पहलगाम हमले के बाद 8 दिनों के अंदर दूसरी बार CCS की बैठक होने जा रही है। इससे पहले 23 अप्रैल को CCS की बैठक हुई थी। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 5 कड़े फैसले लिए गए थे। जिसमें सबसे बड़ा फैसला पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को रोका जाना था। जिसे लेकर पाकिस्तान बिलबिला रहा है।

पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार है। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।

लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। फिलहाल, पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रहे है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।