पंजाब में बड़ी वारदात; फाजिल्का में कोर्ट के बाहर मर्डर, पेशी पर आए शख्स को निशाना बनाया, कार को टक्कर मार गोलियां मारीं, दहशत

Punjab Fazilka Murder Near Court Crime News Update

Punjab Fazilka Murder Near Court Crime News Update

Punjab Murder Near Court: पंजाब के फाजिल्का में एक बड़ी वारदात हुई है। यहां मंगलवार दोपहर जिला अदालत के पास ही एक शख्स की हत्या कर दी गई। बाइक और कार में सवार होकर आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने शख्स को निशाना बनाते हुए पहले उसकी कार को टक्कर मारी। इसके बाद कार के रुकते ही उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान शख्स को 2-3 राउंड गोलियां लगीं। जिससे उसकी मौत हो गई। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा गया। लोग दहशत में आ गए।

पेशी पर आया था शख्स

बताया जा रहा है कि, जिस शख्स की हत्या की गई है। उस पर कई मामले दर्ज हैं। वह किसी मामले में कोर्ट में पेश होने के लिए आया था। पेशी के बाद जब वह वापस लौट रहा था। इसी बीच पहले से घात लगाते बैठे बदमाशों ने उसे निशाना बना लिया और कोर्ट के पास ही बीच सड़क गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश कार वहीं छोड़ मौके से फरार हो गए। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस आननफानन में मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने 4-5 लोगों को राउंडअप भी किया है।

रंजिश के चलते हत्या की वारदात

अभी शुरुवात में पुलिस को कुछ भी साफ कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि, वारदात को लेकर छानबीन की जा रही है। पुलिस ने इसे गैंगवार बताने से भी इंकार किया है। शुरुवाती जांच में पुलिस यह मान रही है कि, दोनों पक्षों में किसी मामले को लेकर रंजिश चल रही थी। जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि, वारदात में क्रॉस फायरिंग नहीं की गई है। वहीं मारे गए शख्स के परिवार का कहना है कि उसे कुछ दिन पहले हत्या की धमकी दी गई थी।

Punjab Fazilka Murder Near Court Crime News Update

Punjab Fazilka Murder Near Court Crime News Update

Punjab Fazilka Murder Near Court Crime News Update

Punjab Fazilka Murder Near Court Crime News Update