पंजाब में एनकाउंटर; पुलिस-AGTF की जाइंट टीम के साथ 2 शूटरों की मुठभेड़, दोनों को गोलियां लगीं, पास से पाकिस्तानी हथियार मिले

Punjab Tarn Taran Police AGTF Shooters Encounter Today Crime News
Punjab Encounter Today: पंजाब में पुलिस और बदमाशों के बीच लगातार मुठभेड़ होते हुए देखी जा रही है। अब शुक्रवार सुबह तरनतारन में पुलिस-AGTF की जाइंट टीम के साथ 2 शूटरों की मुठभेड़ हुई है। इस दौरान दोनों पक्षों से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटरों को गोलियां लगी हैं और वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
दोनों शूटरों की पहचान महकप्रीत (बटाला) और युवराज (तरनतारन) के रूप में हुई है। महकप्रीत सत्ता नौशहरा गैंग का गुर्गा बताया जा रहा है। शूटरों के पास पाकिस्तानी हथियार मिले हैं। इस मुठभेड़ में किसी पुलिस कर्मी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। दोनों शूटर तरनतारन में ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
SSP तरनतारन अभिमन्यु राणा ने बताया, "28 मार्च 2025 को इन शूटरों ने नौशहरा पन्नुआं के सरपंच गुरप्रीत पर गोलियां चलाईं थीं। जहां इसी कड़ी में कल पंजाब पुलिस और AGTF ने संयुक्त अभियान में इनके एक साथी को गिरफ्तार किया और उससे हमें पता चला कि, दोनों शूटर फिर से वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जब उससे हमें शूटरों के ठिकाने के बारे में जानकारी हुई तो हमने कार्रवाई शुरू की।
SSP ने बताया कि, आज तड़के जब पुलिस और AGTF की संयुक्त टीम ने इनपर दबिश दी और इनका पीछा करते हुए इन्हें रोकने की कोशिश की तो इन्होंने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। जहां जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। जिसमें ये गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें 4 गोलियां लगीं। मुठभेड़ में गोलियां लगने से घायल हुआ महकप्रीत (बटाला) सत्ता नौशहरा गिरोह से संबंधित है।
SSP के अनुसार, जनवरी में हमने जो सरहाली थाना इलाके में हैंड ग्रेनेड बरामद किया था, महक उस मामले में भी वांछित था। दोनों शूटरों के पास 2 अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। एक ग्लौक पिस्टल 9 एमएम और 30 एमएम पिस्टल (पाकिस्तानी) बरामद किए गए हैं।SSP ने बताया कि, मुठभेड़ में पुलिस की तरफ 5 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। वहीं इनकी तरफ से 7 से 8 फायर किए गए हैं।