मोहाली के डेराबस्सी में एनकाउंटर; गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गे को लगी पुलिस की गोली, एक और बदमाश काबू, दोनों फिरौती मांग रहे थे

Dera Bassi Police Miscreants Encounter Mohali Crime News
Dera Bassi Police Encounter: मोहाली जिले में डेराबस्सी के पास एनकाउंटर हुआ है। यहां 2 बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं। वहीं एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है और घायल अवस्था में उसे काबू कर लिया गया है। साथ ही एक अन्य बदमाश को भी काबू किया गया है। वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस का भी बाल-बाल बचाव हुआ। बताया जाता है कि, बदमाशों की गोलीबारी में पुलिस की गाड़ी पर 2 बुलेट्स आकर लगे।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गे बताए जा रहे
एनकाउंटर में पकड़े गए दोनों बदमाश गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गे बताए जा रहे हैं और दोनों हरियाणा और डेराबस्सी के रहने वाले हैं। एक का नाम कीरत सिंह उर्फ रवि है, जबकि दूसरे का नाम दीपक है। मुठभेड़ में कीरत सिंह को पुलिस की गोली लगी है और इसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने जब इनकी घेराबंदी की और सरेंडर करने को कहा तो इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। ये दोनों स्कूटी पर सवार थे और भाग रहे थे। पुलिस को इनके पास एक पिस्टल मिली है।
दोनों फिरौती मांग रहे थे
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, डेराबस्सी में ही ये दोनों एक आइलेट्स सेंटर से 50 लाख की फिरौती मांग रहे थे। इसी महीने 8 अप्रैल को ये एक लेटर वहां छोड़कर गए थे और धमकी देकर गए थे कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो बुरा अंजाम करेंगे। वहीं पुलिस ने FIR दर्ज कर और CCTV खंगालते हुए इन्हें ट्रेस करना शुरू कर दिया था। वहीं फिरौती की रकम न दिये जाने पर आज ये फिर से कुछ करने की फिराक में सक्रिय थे। जहां इसी दौरान पुलिस को इनकी लोकेशन मिली और इनकी घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया गया।