समाजसेवी और सीनियर कांग्रेसी नेता पी डी पाहुजा को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जन सैलाब

Pay Tribute to Social Worker and Senior Congress leader P D Pahuja
पटियाला ( सुधीर पाहुजा): Pay Tribute to Social Worker and Senior Congress leader P D Pahuja: मुनीम जी के नाम से पहचान पाने वाले समाजसेवी और सीनियर कांग्रेसी नेता पी डी पाहुजा की रसम पगड़ी और अंतिम अरदास मे उनको श्रद्धांजलि सभा मे सैकड़ो लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा जिसमे रिश्तेदारों के साथ साथ राजनितिक दल, सामाजिक, धार्मिक संस्थाए, मीडिया जगत से जुड़े लोग और मार्किट के सभी सदस्य शामिल थे l
28 मार्च को कुछ दिन बीमार रहने के बाद अचानक उनकी मौत हो गयी थी l उनकी मौत से अगले दिन 29 मार्च को उनका संस्कार कर दिया गया था l
वही उनकी अंतिम अरदास और रस्म पगड़ी मे सैकड़ो लोग शामिल हुए l अम्बाला, पटियाला और अन्य स्थानों से आए विभिन्न राजनीति दल के नेता धार्मिक, सामाजिक स्थानों से लोग शामिल हुए या फिर अपने शोक संदेश भेजेl
वही समाजसेवी और हनुमान चालीसा संघ के चेयरमैन पूरन ढींगरा ने मंच से उनके बारे मे बताया कि पी डी पाहुजा का जन्म 12 जुलाई 1949 को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र मे हुआ था l उसके बाद उनके परिवार वाले उन्हें पटियाला ले आए और यही बस गए l
पी डी पाहुजा ने 1963 मे पंजाब यूनिवर्सिटी से 10 पास की थी 10 वी क्लास मे उनके हिसाब मे 100 मे से 100 नंबर आए थे तो सरकार की और से उन्हें बतौर एकाउंट ऑफिसर के पद का ऑफर किया परंतु उन्होंने वह नौकरी ना कर बतौर मुनीम करीब 25 साल प्राइवेट नौकरी की फिर उन्होंने 1998 मेअपना बेकरी का कारोबार शुरू किया जोकि आज उनके बेटे परवीन पाहुजा चला रहे है l
वही उन्होंने करीब 16 साल की उम्र 1965 मे ही कांग्रेस पार्टी की सदस्य्ता ले ली थी और मरते दम तक कांग्रेस पार्टी से ही जुड़े रहे पर उन्होंने कभी कोई अहुँदा नहीं लिया जबकि उनके कई अन्य साथी कांग्रेस को अलविदा क़ह आप या अन्य पार्टियों मे चले गए थे l उन्होंने स्वर्गधाम त्रिपुरी मे सरकार से स्वर्गधाम की जमीन लाने वाले धन्नू राम नासरा से साथ कंधे से कंधा मिला कर चलते रहे वही बिना कमेटी का मैम्बर बने निस्वार्थ वहां का सारा हिसाब बनाते रहे l बाद मे जब अपनी सेहत का हवाला देते हुए धन्नू राम जी ने अपने बेटे सतपाल नासरा के साथ पी डी पाहुजा को भी कमेटी मे बतौर सचिव की जिम्मेदारी दी l वही पूरन ढींगरा ने मंच से अपनी व पूरी हनुमान चालीसा की टीम और पूरे त्रिपुरी व बाहवलपुर समाज की और से स्वर्गधाम कमेटी से पाहुजा परिवार के किसी सदस्य को आगे भी स्वर्गधाम की सेवा करने का मौका दिया जाए व सोच को आगे बढ़ाया जाए की मांग रखी जो स्वर्गधाम कमेटी के मैम्बरों द्वारा उनके बेटों को कमेटी की और से शाल ओड़ा कर इस बात का समर्थन किया l
वही पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान और पूर्व सेहत मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा के बेटे मोहित महिंद्रा ने मंच से बोलते हुए अपने पिता व पूरी कांग्रेस पार्टी की और से उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि पाहुजा जी मेरे परिवार के साथ बहुत सालों जुड़े हुए है उनकी खास बात ये थी कि वह कोड़ा सच बोलने वाले इंसान थे वह कभी भी किसी के आगे झुके नहीं उन्होंने हमेशा सच का साथ दिया चाहे उनके सामने कोई आम इंसान हो कोई नेता हो या कोई मंत्री हो पर वह अड़ जाते थे l
वही पंडित पवन शर्मा ने गरुड़ पुराण का भोग डाला व बच्चों को पगड़ी की रसम करवाई l
वही मंच से अपने पर्वचनों से पंडित देवकीनंदन और पंडित गोवर्धन शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी
वही मंच संचालन कर रहे अशोक चावला ने सभी आए हुए शोक संदेश पड़े जिसमे सेहत मंत्री पंजाब डाक्टर बलबीर सिंह, अम्बाला शहर से विधायक चौधरी निर्मल सिंह, सिरसा से मेंबर पार्लियामेंट कुमारी शैलजा, मीडिया जगत से जुड़ी पंजाब हरियाणा से विभिन्न संस्थाओ
जय माता दी सेवा दल अम्बाला, पूर्व कोंग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा, इनेलो नेता ओकार सिंह आदि ने भी अपने शोक संदेश भेजे l
श्रद्धांजलि देने वालो मे ट्रिब्यून अख़बार से मैनेजर मुकेश कालकोटी के साथ चंडीगढ़, अम्बाला, और पटियाला ऑफिस से स्टॉफ के अन्य सदस्य भी थे वही पंजाब केसरी, जग बाणी पटियाला से और मीडिया जगत से जुड़े अम्बाला, पटियाला से दिग्गज मौजूद रहे l
वही उनके बड़े बेटे रवि पाहुजा जो कि अम्बाला मे सीनियर पत्रकार है और छोटे बेटे जो कि पटियाला से सीनियर पत्रकार है उनके जोकि अर्थ प्रकाश, फ़ास्ट मीडिया,भारत देश हमारा, स्पोकसमैन की और से भी शोक संदेश भेजे गए l
अंत मे उनके बतीजे जतिन्द्र पाहुजा ने आए हुए सभी का तह दिल से धन्यवाद किया l