पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल, कई AIG-SP और DCP-ADCP बदले, पूरी लिस्ट

Punjab Police Major Reshuffle 97 Officers including 11 IPS Transfers List
Punjab IPS Transfers List: पंजाब सरकार लगातार पुलिस और प्रशासन में फेरबदल का सिलसिला जारी रखे हुए है। लगातार अफसरों को नए चार्ज के साथ इधर से उधर किया जा रहा है। जहां इसी कड़ी में एक बार फिर सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। 97 अफसरों को नए चार्ज के साथ नई ज़िम्मेदारी दी गई है। इन अफसरों में 11 IPS अफसर शामिल हैं। आप नीचे लिस्ट में देखेंगे कि, कई AIG-SP और DCP-ADCP बदल दिए गए हैं। देखिए