किसान नेता डल्लेवाल का 'आमरण अनशन' खत्म; केंद्र की अपील के बाद फैसला, 4 महीने से ज्यादा भूख हड़ताल पर रहे, नाजुक बनी रही हालत

Jagjit Singh Dallewal Hunger Strike Ended After More Than 4 Months

Jagjit Singh Dallewal Hunger Strike Ended After More Than 4 Months

Jagjit Singh Dallewal: पंजाब में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने लंबे समय बाद आमरण अनशन खत्म कर दिया है। उन्होंने फतेहगढ़ साहिब में अपना आमरण अनशन खत्म किया। इस दौरान डल्लेवाल ने अपनी पूरी संगत को लेटे हुए संबोधित भी किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। डल्लेवाल ने उनका साथ देने के लिए सारी संगत का आभार जताया।

डल्लेवाल ने कहा कि, संगत की बात का सम्मान रखते हुए वह आमरण अनशन खत्म कर रहे हैं। डल्लेवाल ने संगत को संदेश दिया कि हमें अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़नी है और सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करती है, हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी। मांगों को लेकर हम मोर्चे भी लगाएंगे। अपनी मांगों को लेकर हम पूरी तरह और मजबूती से तैयार रहें। वहीं डल्लेवाल ने पंजाब सरकार द्वारा जबरन मोर्चे हटाने पर भी बातचीत की।

4 महीने से ज्यादा भूख हड़ताल पर रहे

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पिछले साल 26 नवम्बर 2024 को खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन की शुरुवात की थी। डल्लेवाल सरकार से एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर अनशन पर बैठे थे। वह 4 महीने से ज्यादा भूख हड़ताल पर रहे। इस बीच उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही थी।

वहीं हाल ही में जब पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों के मोर्चे को हटाया था, इसके बाद भी डल्लेवाल अपना आमरण अनशन जारी रखे हुए थे। खनौरी बॉर्डर पर से हटने के बाद डल्लेवाल ने आमरण अनशन खत्म नहीं किया था। अपने अनशन को और तेज करने के लिए डल्लेवाल ने पानी पीना भी छोड़ दिया था।

केंद्र की अपील के बाद फैसला

जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन ऐसे समय पर खत्म हुआ, जब एक दिन पहले ही केंद्र सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में अपील की थी. शिवराज सिंह ने कहा था, ''भारत सरकार और किसानों के बीच मांगों को लेकर बातचीत का सिलसिला लगातार जारी है। हम जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनुरोध करते हैं कि वे अपना अनशन समाप्त करें और तय तिथि के अनुसार हम 4 मई को सुबह 11 बजे बातचीत के लिए मिलेंगे।''

माना जा रहा है कि, जगजीत सिंह डल्लेवाल ने केंद्र की अपील के बाद ही अनशन खत्म करने का फैसला किया है। इससे पहले इसी साल जनवरी में केंद्र की एक टीम ने जगजीत सिंह डल्लेवाल से बातचीत की थी।

केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने आभार जताया

इधर, डल्लेवाल का आमरण अनशन खत्म होने पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने आभार जताया है। उन्होंने कहा, ''मैं किसान नेता जगजीत सिंह दलेवाल जी का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर आज अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी। किसानों और केंद्र सरकार के बीच चल रही बातचीत में यह एक बहुत ही सकारात्मक कदम है। ईश्वर उन्हें आने वाले समय में सुखी और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।