CM भगवंत मान बोले- राहुल गांधी बहुत दुखी; कांग्रेस धक्के से नेता बना रही, मगर अब तक लॉन्च नहीं हो पाए, उनमें लीडरशिप का गुण नहीं

Bhagwant Mann on Rahul Gandhi

CM Bhagwant Mann Big Attack On Rahul Gandhi Video Viral News

Bhagwant Mann on Rahul Gandhi: INDIA गठबंधन में साथी रहे सीएम भगवंत मान और राहुल गांधी अब एक-दूसरे पर हमलावर होते दिख रहे हैं। हाल ही में सीएम भगवंत मान ने राहुल पर बड़ा तंज कसा है।

सीएम मान ने कहा कि, राहुल गांधी बहुत दुखी हैं क्योंकि कांग्रेस उन्हें धक्के से नेता बना रही है। मगर कांग्रेस से वह अब तक लॉन्च नहीं हो पा रहे। राहुल में लीडरशिप का गुण नहीं है। उन्हें परमात्मा ने यह गुण नहीं दिया है। वह खुद सोच रहे कि मैं कहां आकर फंस गया।

दरअसल, सीएम मान न्यूज चैनल TV9 के प्रोग्राम में पहुंचे थे। जहां यहां इंटरव्यू के दौरान भगवंत मान ने राहुल गांधी पर खुलकर हमला बोला। सीएम भगवंत मान से केजरीवाल की भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया था और इस बीच जब बात विपक्ष के नेता की हुई तो भगवंत मान ने कहा, ''देश में विपक्ष के नेता के रूप में केजरीवाल को ही देखा जा रहा है और उन्हें ही देखा जाना चाहिए।''

इसके अलावा राहुल गांधी के विपक्ष के नेता होने पर सीएम मान ने कहा कि, ''वो जो जनाब (राहुल गांधी) हैं, वो कभी इटली नानके चले जाते हैं तो वहीं जब भी देश का कोई अहम सेशन होता है तो वह जनाब अमेरिका में बैठे होते हैं।''

राहुल गांधी अब तक लॉन्च नहीं हो पाए

सीएम मान ने कहा कि, ''राहुल गांधी की अभी लॉन्चिंग ही चल रही है, श्रीहरीकोटा से चन्द्रयान जल्दी लॉन्च हो गया लेकिन राहुल गांधी कांग्रेस से अब तक लॉन्च नहीं हो पाये। बस लॉन्चिंग ही लॉन्चिंग चलती जा रही है। राहुल गांधी की यह लॉन्चिंग चलती ही रहेगी।''

परमात्मा ने राहुल गांधी को लीडरशिप का गुण नहीं दिया

भगवंत मान ने आगे कहा, ''राहुल गांधी को परमात्मा ने लीडरशिप का गुण नहीं दिया है। अब नहीं है तो नहीं है। फिर भी कांग्रेस धक्के से बेचारे राहुल गांधी को बस नेता ही बनाने पर तुली है। ये कोई नंबरदारी थोड़ी ही है कि पहले बाप और फिर बेटा और उसके बाद फिर अगला।

राहुल गांधी बहुत दुखी

वहीं भगवंत मान ने कहा कि, ''कांग्रेस को राहुल गांधी को फ्री छोड़ देना चाहिए। राहुल गांधी बहुत दुखी हैं और सोचते हैं कि कहां मुझे फंसा रखा है।''

हमारी पार्टी दिल्ली से चलती है

वहीं दिल्ली से पंजाब की सरकार चलाने और मनीष सिसोदिया को अचानक पंजाब का प्रभारी बनाए जाने पर भगवंत मान ने कहा कि, ये पार्टी की तरफ से ज़िम्मेदारी होती है। पंजाब में कांग्रेस ने भी छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश भघेल को प्रभारी बनाया हुआ है तो क्या वह मोगा के हैं? वह भी तो छत्तीसगढ़ से हैं।

इसके अलावा पंजाब बीजेपी के प्रभारी गुजरात के पूर्व सीएम हैं। इस बारे में बीजेपी और कांग्रेस से तो कभी सवाल नहीं होता। सीएम मान ने कहा कि, ''हमारी पार्टी 10 साल में नेशनल पार्टी है और हमारी पार्टी दिल्ली से चलती है। वहां पार्टी का हेडक्वाटर है और वहां से ही यह तय होता है कि, किसे कहां पर लगाना है और क्या ज़िम्मेदारी देनी है। इसलिए इस पर कोई सवाल नहीं किया जाना चाहिए।''

किसानों पर बोले भगवंत मान

हाल ही में प्रदर्शनकारी किसानों को लेकर पंजाब सरकार के कड़े रुख और उनसे बॉर्डर खाली करवाए जाने को लेकर सीएम भगवंत मान ने बयान दिया। सीएम मान ने कहा कि, ''हम आज भी किसानों के समर्थन में हैं। उनकी सारी मांगें केंद्र सरकार से संबंधित हैं। हमने किसानों के साथ किसी भी तरह की कोई ज़बरदस्ती नहीं की. पंजाब के आर्थिक नुकसान को देखते हुए बॉर्डर खाली करवाए गए हैं।''

नशे पर बोले भगवंत मान

पंजाब में नशे के खिलाफ बड़े एक्शन को लेकर भी सीएम मान ने बातचीत की। सीएम भगवंत मान ने कहा, ''पंजाब में नशे के खात्मे के लिए हमारी सरकार द्वारा 'युद्ध नशों के विरुद्ध' मुहिम की शुरुआत की गई है। तस्करों द्वारा नशा बेचकर खड़े किए गए महल ध्वस्त किए जा रहे हैं। नशे से लोगों के घरों में बर्बादी लाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।