होली को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी; नहीं होगी यह काम करने की अनुमति, अराजक तत्वों की खैर नहीं, पुलिस अधिकारी खुद रहेंगे तैनात

Holi Festival 2025 Directions UP Police DGP Prashant Kumar
Holi Festival Directions: होली का त्योहार आ गया है। 13 मार्च को होलिका दहन (Holika Dahan) है और इसके बाद फिर अगले दिन 14 मार्च को रंगों की होली (Holi Festival 2025) खेली जाएगी। देशभर में जगह-जगह लोग रंगों से सरोबोर होकर होली का जश्न मनाते दिखेंगे। जहां ऐसे में उत्तर प्रदेश में होली (Holi 2025) को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यूपी पुलिस के DGP प्रशांत कुमार (UP Police DGP Prashant Kumar) की तरफ से ये निर्देश जारी हुए हैं। इन निर्देशों में जहां विशेषतौर से यूपी पुलिस को खास कदम उठाने को कहा गया है तो वहीं लोगों को भी हिदायत जारी कर दी गई है। DGP ने साफ कर दिया है कि, होली पर अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। होली पर हुड़दंग या उत्पात मचाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नहीं होगी यह काम करने की अनुमति
DGP प्रशांत कुमार की तरफ से यूपी पुलिस को निर्देशित किया गया है कि, त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति न दी जाए। सभी त्यौहार परंपरागत तरीके से ही मनवायें जायें। वहीं जिन स्थानों पर होलिका दहन होने जा रहा है। वहां के आयोजकों और लोगों से पुलिस बैठक कर ले। इसके अलावा होलिका दहन के जो भी संवेदनशील स्थान हैं, वहां खास निगरानी के साथ पुलिस अधिकारी खुद दौरा करेंगे। साथ ही वहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
अराजक तत्वों की खैर नहीं
DGP प्रशांत कुमार ने कहा है कि, अराजक-असामाजिक तत्वों की पहले से पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। वहीं पिछले वर्षों में होली से जुड़े विवादों और मामलों की समीक्षा कर उसके अनुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। इसके अलावा पुलिस की विभिन्न यूनिटें आपस में तालमेल बनाकर रखे और दंगा नियंत्रित उपकरणों को तैयार रखा जाये।
छोटी से छोटी घटना की सूचना पर तुरंत अलर्ट हों
DGP प्रशांत कुमार का यूपी पुलिस को आदेश है कि, अगर होली पर छोटी से छोटी घटना की सूचना मिलती है तो उसमें कतई लापरवाही न दिखाई जाए और तुरंत अलर्ट मोड में आते हुए तत्परता और गंभीरता से कार्रवाई की जाए।