पंजाब में 1482 नशा तस्कर गिरफ्तार; 1000 से ज्यादा FIR दर्ज, सरकार का कड़ा रुख, कहा- नशा तस्कर पंजाब छोड़ेंगे या नशा छोड़ेंगे

Punjab Drug Smugglers Arrested

Punjab 1482 Drug Smugglers Arrested So Far And File 1072 FIRs

Punjab Drug Smugglers Arrested: पंजाब में भगवंत मान सरकार ने नशे के खिलाफ युद्धस्तर पर जो लड़ाई शुरू की है। उसमें अब वह थमने के मूड में नहीं है। पंजाब भर में लगातार पुलिस के हजारों अधिकारी और कर्मचारी नशे के ठिकानों को खंगालने के लिए रेड कर रहे हैं। वहीं साथ ही नशा तस्करी में लिप्त पाये जा रहे आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर एक्शन भी हो रहा है। नशे के खिलाफ अब तक इस एक्शन में पंजाब में कितने नशा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है।

पंजाब में 1482 नशा तस्कर गिरफ्तार

आज मंगलवार को जानकारी देते हुए वित्त मंत्री चीमा ने बताया कि, पंजाब में नशे के खिलाफ सरकार का एक्शन लगातार जारी है। जहां इस कार्रवाई में अब तक 1,072 FIR दर्ज की गई हैं, जबकि 1,482 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 76 किलो हेरोइन की बरामदगी की गई है। हरपाल चीमा ने कहा कि, पिछली सरकारों में एनडीपीएस एक्ट में सजा की दर 50% थी। लेकिन हमारी सरकार में एनडीपीएस एक्ट में सजा की दर 86% हुई है। चीमा ने कहा कि, अब नशा तस्कर या तो पंजाब छोड़ेंगे या नशा छोड़ेंगे या फिर जेल जाएंगे।

नशे को रोकने के लिए स्पेशल कमेटी बनाई गई

गौरतलब है कि, पंजाब में नशे की पूरी तरह रोकथाम के लिए स्पेशल कमेटी (हाई पावर कमेटी) भी बनाई गई है। जिसकी अध्यक्षता पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा कर रहे हैं। इस कमेटी में वित्त मंत्री चीमा के अलावा मंत्री अमन अरोड़ा, डॉ बलबीर सिंह जैसे अन्य सदस्य भी शामिल हैं। हाल ही में जब इस कमेटी की चंडीगढ़ में मीटिंग हुई थी तो उसमें पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी गौरव यादव की भी मौजूदगी रही थी। इस मीटिंग में नशे को रोकने के लिए प्लान और एक्शन पर विस्तार से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें

पंजाब में 700 से ज्यादा ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी; Drugs के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन, नशा तस्करों की कमर तोड़ी जा रही

 

यूपी की तरह पंजाब में बुलडोजर एक्शन; CM योगी की राह पर भगवंत मान, इस नामी ड्रग माफिया का घर करवाया ध्वस्त, VIDEO देखिए

 

पंजाब में पति के साथ पत्नी बनी नशा तस्कर; हेरोइन तस्करी में दोनों गिरफ्तार, सरपंच को मारने की धमकी दी, CM के आदेश पर एक्शन