पंजाब में 3 आतंकवादी गिरफ्तार; टारगेट किलिंग की फिराक में थे, पास से इतने हथियार-कारतूस बरामद, इस आतंकी संगठन से जुड़े हुए

Punjab Three Terrorists Arrested Babbar Khalsa International Group
Punjab Terrorists Arrest: पंजाब में 3 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने इन्हें काबू किया है। ये तीनों बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) खालिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनके पास से 4 अवैध हथियार और 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इंटेलिजेंस यूनिट अब तीनों आतंकियों से पूछताक्ष और आगे की कार्रवाई कर रही है। तीनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इनकी पहचान आतंकी जगरूप, सुखजीत और नवप्रीत के रूप में बताई जा रही है।
पंजाब में टारगेट किलिंग की फिराक में थे आतंकी
बताया जा जा रहा है कि, बब्बर खालसा के गिरफ्तार ये तीनों आतंकी पंजाब में टारगेट किलिंग की फिराक में थे। ये पंजाब में किसी बड़ी हत्या को अंजाम देने की योजना से सक्रिय हो रखे थे। इन्हें बब्बर खालसा इंटरनेशनल से हत्या का टास्क मिला हुआ था। वहीं ये अमेरिका बेस्ड गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवाशहरिया द्वारा हैंडल क्यी जा रहे थे। लेकिन इससे पहले ये किसी हत्या को अंजाम देते। जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने इन्हें धर लिया।
DGP ने कहा- यह एक बड़ी सफलता
पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने आतंकियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। DGP ने बताया कि, जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट एक बड़ी सफलता के साथ पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल द्वारा योजनाबद्ध एक और बड़ी हत्या को टाल दिया, जिसमें मॉड्यूल के तीन सदस्यों जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव को गिरफ्तार किया गया और गोला-बारूद के साथ चार अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए।
DGP ने बताया कि, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस मॉड्यूल को अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवाशहरिया द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा का करीबी सहयोगी है, साथ ही उसका सहयोगी लाडी बकापुरिया भी शामिल है, जो वर्तमान में ग्रीस में रहता है। आतंकियों से पूछताक्ष जारी है और इनके और सक्रिय साथियों की जांच-पड़ताल की जा रही है।
In a major breakthrough, Counter Intelligence, #Jalandhar averts another major target killing in #Punjab, planned by Babbar Khalsa International (BKI)- backed terror module with the arrest of Three members of the module, Jagroop Singh @ Jagga, Sukhjit Singh @ Sukha & Navpreet… pic.twitter.com/jZgS5M4tyu