मोहाली की सोसाइटी में फायरिंग, कार के बाउंड्री से टकराने पर हंगामा, 25 युवक अरेस्ट, अवैध हथियार और मोबाइल जब्त

Firing in a Mohali society

Firing in a Mohali society

Firing in a Mohali society- मोहालीI पंजाब के मोहाली में खरड़-कुराली रोड पर स्थित यूचर हाइट्स सोसाइटी में सोमवार की रात एक कार के सोसाइटी की बाउंड्री से टकराने पर जमकर हंगामा हुआ। कार की टक्कर से सोसाइटी की ग्रिल टूट गई और एक ताड़ का पेड़ भी उखड़ गया। इसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि फिल्मी स्टाइल में गोलियां चलने लगीं। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने खुद ही संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद 25 युवकों को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार चालक ने अपने दोस्तों को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद दोनों गुटों के युवक वहां एकत्र हो गए। इस दौरान किसी ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दे दी। बिना हथियार और सिर्फ डंडे लेकर पहुंचे दो पुलिसकर्मी मौके पर जुटी भीड़ को देखकर घबरा गए तो उन्होंने तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया।

सोसाइटी में रहने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि रात में गोलियों की आवाज सुनकर पहले लगा कि कोई पटाखे चला रहा है। जब वह बाहर आए तो पूरे मामले की जानकारी मिली। पुलिस को घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और चार खोखे मिले हैं। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हवाई फायरिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है।

आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया

जिस कार ने सोसाइटी की ग्रिल और पेड़ को नुकसान पहुंचाया था, उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने कहा कि वीडियो के आधार पर 25 युवकों को अरेस्ट किया गया जिनमें से कुछ स्टूडेंट, कुछ जिम ट्रेनर व कुछ पार्ट-टाइम जॉब करने वाले हैं। युवकों से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जांच के बाद ही और अधिक जानकारी हासिल की जा सकेगी।